आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म रामायण की शूटिंग अगले 2024 की गर्मियों से शुरू हो जाएगी। इस बात का दावा एक फैन ने किया है, जिसकी हालिया मुलाकात रणबीर से एयरपोर्ट पर हुई है।

बता दें, इस फिल्म में रणबीर कपूर राम का किरदार निभाएंगे और सीता के रोल में साई पल्लवी के देखे जाने की उम्मीद है।

जानिए किस फैन ने किया दावा और क्या कहा?

अक्षय चतुर्वेदी नाम के यूजर ने ट्विटर ( जो अब X है) पर कई सारे ट्विट्स किए हैं। इन ट्विट्स के जरिए फैन ने दावा किया है कि उनकी हाल में मुलाकात रणबीर कपूर से एयरपोर्ट पर हुई है। इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत में रणबीर ने अपकमिंग फिल्म रामायण के बारे में बात की है।

अक्षय ने लिखा है- इमिग्रेशन क्यू में रणबीर कपूर के आगे खड़े होना और एनिमल के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात करना, ये कुछ ऐसा नहीं था जिसे मैंने इस बाॅम्बे ट्रिप के बारे में साइन अप किया था। वो कितना प्यारा लड़का है।

अक्षय ने दूसरे ट्वीट में लिखा- वाह, यह तो धमाका हो गया! उन्होंने कहा- रामायण की शूटिंग गर्मियों की शुरुआत में शुरू हो जाएगी। मुझे यकीन नहीं है कि मुझे इससे अधिक कुछ बताना चाहिए, लेकिन फिल्म की स्टारकास्ट बिल्कुल क्रेजी है, वाह। बॉलीवुड रियली में 2023 से इसे अगले स्तर पर ले जा रहा है।

फिल्म के लिए VFX की डिजाइनिंग ऑस्कर विनर कंपनी कर रही है

कुछ समय पहले, पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि नितेश तिवारी और उनकी टीम रामायण की दुनिया को बेहतरीन ढंग से पर्दे पर उतारने के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है। फिल्म के लिए VFX की डिजाइनिंग ऑस्कर विनर कंपनी कर रही है, जिसे देख फैंस जरूर खुश होंगे।

सीता के रोल में दिख सकती हैं तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में नितेश तिवारी ने मां सीता के रोल के लिए तमिल एक्ट्रेस साई पल्लवी को कास्ट करने का फैसला लिया है। एक्ट्रेस इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

इससे पहले दीपिका पादुकोण और फिर आलिया भट्ट को मां सीता के रोल के लिए कास्ट करने की बात सामने आई थी। हालांकि, ईटाइम्स के मुताबिक डायरेक्टर ने कभी भी आलिया भट्ट को ये रोल ऑफर नहीं किया था। वहीं फिल्म में रावण के रोल में केजीएफ फेम यश नजर आ सकते हैं।

रामायण पर आदिपुरुष कंट्रोवर्सी का असर

फिल्म रामायण को दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके नितेश तिवारी डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म को पहले मधु मंटेना, नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद प्रोड्यूस कर रहे थे, हालांकि इससे पहले रामायण पर बनी फिल्म आदिपुरुष पर हुई कंट्रोवर्सी के चलते नमित मल्होत्रा और अल्लू अरविंद ने फिल्म छोड़ दी। अब इस फिल्म को सिर्फ मधु मंटेना प्रोड्यूस कर रहे हैं।

हनुमान के रोल में दिखे सकते हैं सनी देओल

कुछ समय पहले यह भी खबर आई थी कि फिल्म रामायण में सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आ सकते हैं। सोर्स का कहना था कि सनी के लुक को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया है। हालांकि मेकर्स या सनी की तरफ से इस बात कर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।