आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए 2023 जबरदस्त साबित हुआ। इस साल रिलीज हुई फिल्मों से तकरीबन 11,730 करोड़ की रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई हुई। इस साल टॉप पांच फिल्मों ने ही बॉक्स ऑफिस पर 4,386 करोड़ की कमाई की है। इस साल नया ट्रेंड ये देखने को मिला कि एडल्ट सर्टिफिकेट वाली चार फिल्मों की ही कमाई 1,875 करोड़ के करीब है।

एक्टर्स की बात करें तो ये साल शाहरुख खान के लिए बेहद लकी साबित हुआ जिनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से दो ब्लॉकबस्टर रही हैं। उनके अलावा सनी देओल ने भी गदर 2 के जरिए धमाकेदार वापसी की। एनिमल ने रणबीर कपूर को यंग सुपरस्टार के तौर पर स्थापित किया। इस फिल्म से बॉबी देओल भी चमके। एक्ट्रेसेस में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी की फिल्में हिट रहीं।

इस साल और क्या रहा खास, बॉक्स-ऑफिस पर किन फिल्मों ने की जबरदस्त कमाई। नजर डालते हैं…

कोरोनाकाल के बाद सबसे ज्यादा कमाई

ऑर्मेक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनाकाल के बाद 2023 ऐसा साल है जिसमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री ने सबसे ज्यादा कमाई की। 2022 में बॉक्स ऑफिस पर 1,0637 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ था जबकि 2023 में ये आंकड़ा 1,093 करोड़ रुपए ज्यादा यानी 11,730 करोड़ रुपए है।

इस साल की कमाई से कोविड के दौरान हुए नुकसान से बाजार पूरी तरह उबर आया है। कोरोना के दौरान लॉकडाउन में करीब 15 हजार करोड़ रु. का नुकसान हुआ था।

ऑर्मेक्स मीडिया के बिजनेस डेवलपमेंट (थिएट्रिकल) प्रमुख संकेत कुलकर्णी कहते हैं- बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की कमाई बढ़ने की 3 बड़ी वजहें हैं। पहली ऐसी एक्शन फिल्मों का निर्माण जिन्हें दर्शक थिएटर में ही देखना चाहते हैं।

दूसरा बॉलीवुड ने ऐसी फिल्में बनाईं, जिनके लिए दर्शक अधिक पैसा खर्च करने को तैयार हो रहे हैं। तीसरा हिंदी सिनेमा ने बॉलीवुड स्टार की प्रसिद्धि का फायदा उठाते हुए दक्षिण भारतीय निर्देशकों की कहानी बताने की शैली को जोड़कर दर्शकों को अपनी ओर खींचा है।

टॉप 5 फिल्मों में चार हिंदी, एक साउथ की

इस साल रिलीज हुई पांच फिल्मों का ग्लोबल कलेक्शन ही 4,386 करोड़ रुपए रहा है। इनमें चार फिल्में हिंदी और एक फिल्म तमिल भाषा में थी। शाहरुख खान की जवान टॉप पर रही और पठान दूसरे नंबर पर। रणबीर स्टारर ‘एनिमल’ तीसरे नंबर पर रही। सनी की गदर 2 चौथे और विजय स्टारर ‘लियो’ पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही।