गुवाहाटी: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मैच बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया है। अपने पिछले वनडे में दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन की जगह शुभमन गिल को मौका देना फैंस के लिए हैरान करने वाला है। साथ ही साथ प्रचंड फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव तक को टीम कंपोजिशन में फिट नहीं समझा गया। राहुल टीम के विकेटकीपर होंगे। पहले वनडे में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार पर श्रेयस अय्यर का तरजीह दी गई है ।

साथ अंदर-साथ बाहर

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन दोनों ने वनडे डेब्यू एक ही साथ किया था। दोनों ने पिछले साल 2021 में श्रीलंका के ही खिलाफ कोलंबो में पहला एकदिवसीय खेला था। दोनों का टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू भी एक ही मैच से हुआ था। यह मैच मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया। इतना ही नहीं दोनों इंडियन प्रीमियर लीग में एक ही टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी हैं।

    एक्स फैक्टर बाहर और औसत खिलाड़ी बरकरार

    पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इस फैसले की जमकर आलोचना की है। प्रसाद का मानना है कि दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाता। प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘भारत के पिछले वनडे मैच में जिसने दोहरा शतक बनाया था, उसे मौका देना बनता था। गिल के लिए काफी समय है, लेकिन दोहरा शतक जमाने वाले को कैसे बाहर कर सकते हैं।’

    टी-20 का नंबर 1 बल्लेबाज की कोई इज्जत नहीं

    भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘आज भारतीय टीम को देखकर सहज नहीं हूं । पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक लगाने वाला ईशान किशन और पिछली टी-20 पारी में शतक जड़ने वाला सूर्यकुमार यादव बाहर है। उम्मीद है कि उनका मनोबल बना रहेगा।’ भारत ने आखिरी बार कोई बड़ा टूर्नामेंट 2013 में जीता था। ऐसे में घरेलू सरजमीं पर 2023 वर्ल्ड कप टीम गंवाना नहीं चाहेगी।

    भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

    श्रीलंका की प्लेइंग XI: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिता, दिलशान मदुशंका