आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  कटरीना कैफ ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने पर्सनल असिस्टेंट के साथ एक पोस्ट शेयर की है। जिनका नाम अशोक शर्मा है। एक्ट्रेस के साथ अशोक 20 साल से जुड़े हुए हैं, यानी करियर की शुरुआत से वह कटरीना के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने अशोक के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। शेयर की गई तस्वीर में कटरीना ने व्हाइट टी-शर्ट पहनी है, जबकि अशोक ब्लैक शर्ट में नजर आ रहे हैं।

कटरीना ने खास अंदाज में कहा पर्सनल असिस्टेंट को थैंक्स

इंस्टाग्राम पोस्ट पर कटरीना ने लिखा- आज 20 साल पूरे हो गए। मिस्टर अशोक शर्मा..एक ऐसे शख्स जिनके साथ इन 20 सालों में मैंने सबसे ज्यादा समय बिताया है। साथ हंसने ने लेकर, मुझे मोटिवेट करने तक। कॉफी पीने को लेकर मुझसे लड़ने से लेकर, माइंड चेंज करने और मुझे बताने के लिए कि आखिर में मुझे क्या चाहिए।

सेट पर किसी ने मुझे तकलीफ दी, तो आंसू अशोक ने भी बहाए हैं

कटरीना ने आगे लिखा- जब कभी भी सेट पर किसी ने मुझे तकलीफ दी, तो आंसू अशोक ने भी बहाए हैं। हम इन सभी चीजों से गुजर चुके हैं। वह हमेशा मुझपर नजर रखते हैं। उनका यह दोस्ताना चेहरा हमेशा मेरे साथ रहा। एक ऐसा शख्स जिसे मेरे कहने से पहले ही पता होता है कि आखिर में मुझे क्या चाहिए।

कटरीना ने आगे भी साथ में काम करने की इच्छा जताते हुए लिखा- यह आने वाले अगले 20 सालों के लिए है।

अशोक ने कटरीना के पोस्ट पर किया रिएक्ट

कटरीना की इस पोस्ट पर अशोक ने भी रिएक्ट किया। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो री-शेयर करते हुए अशोक ने लिखा- ‘अगले 20 साल भी साथ बिताना है।’

सेलेब्स और फैंस ने की कटरीना के जेस्चर की तारीफ

कटरीना की इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘बेस्ट’ एक्ट्रेस निमृत कौर ने लिखा- मुझे यह पसंद आया। दीया मिर्जा ने भी एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

इसके अलावा एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- यह पोस्ट वाकई बहुत ही हार्ट टचिंग है। वह 20 सालों के साथ एक टीम के तौर पर काम कर रहे हैं, यह दिखाता है कि आप एक-दूसरे की फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘अक्सर मशहूर हस्तियां अपनी टीम के सदस्यों के लिए ऐसे पोस्ट उनके दुनिया से चले जाने के बाद करती हैं। यह अच्छा है कि कटरीना ने उनके जिंदा रहते हुए, उनकी सराहना की।’ सोशल मीडिया पर ये पोस्ट सामने आने के बाद से ही फैंस कटरीना के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं।