आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी आज 61 साल के हो गए हैं। हिरानी उन चुनिंदा डायरेक्टर्स में से एक हैं जिनके खाते में सिर्फ हिट फिल्में ही रही हैं। मुन्नाभाई MBBS, संजू, पीके, 3 इडियट्स जैसी फिल्में इन्हीं के डायरेक्शन में बनी हैं। ये बॉलीवुड के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में से एक भी हैं। हिरानी की कुल नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपए है।

उन्होंने अब तक 5 फिल्में डायरेक्ट की हैं और सभी हिट रही हैं। बतौर डायरेक्टर उनकी छठी फिल्म ‘डंकी’ है जो 21 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान नजर आएंगे, जिनकी इसी साल दो फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

ऐसे में हिरानी का ट्रैक रिकॉर्ड और शाहरुख की मौजूदा सक्सेस को देखते हुए डंकी के भी सुपरहिट होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। डंकी से पहले शाहरुख राजकुमार हिरानी की दो फिल्में ठुकरा चुके थे, लेकिन जब डाउनफॉल आया तो खुद हिरानी से काम मांगा और फिर ‘डंकी’ बनी।

फिल्म एडिटर से हिरानी कैसे बने बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर, जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…

डायरेक्शन कोर्स में नहीं मिला एडमिशन

राजकुमार हिरानी का जन्म 20 नवंबर, 1962 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके पिता सुरेश हिरानी नागपुर में एक टाइपिंग इंस्टीट्यूट चलाते थे। राजकुमार हिरानी ने नागपुर में ही स्कूलिंग और फिर कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद राजकुमार के अंकल ने उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट बनाने की ठानी। CA बनने के विचार से डरे राजकुमार अपने पिता के पास गए। पिता ने कहा ‘मत करो, जो चाहते हो वो ही करो।’