एक युवक से कीमती मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
वारदात उस समय हुई जब विलियम टोनी जॉर्ज निवासी सारंगपुर 6 नवंबर कि रात को करीब 8.30 बजे काका ढाबा के पास से घर आ रहा था। तभी दो बदमाश उसके सामने आ गए और चाकू दिखाकर उसका 18000 रुपए कीमत का मोबाइल लूटकर ले गए।
घटना के बाद फरियादी ने थाने में आकर मामले की शिकायत की। बाद में पुलिस ने दाेनाें आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि फरियादी इस पर पुलिस ने अपनी टीम घटनास्थल पर रवाना की और आसपास सर्चिंग की। रात भर की सर्चिंग के बाद सुबह करीब 8.30 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी ट्रेंचिंग ग्राउंड में छिपे हुए हैं।
इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें थाने लाया गया। यहां पूछताछ में आरोपियों से लूटा गया मोबाइल मिल गया।
साथ ही एक बाइक और चाकू भी बरामद हुए। आरोपियों के नाम पुलिस ने उमेर खान एवं मुस्तकीम खान निवासी सारंगपुर बताए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर मारपीट सहित चोरी के प्रकरण भी दर्ज है। आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी।