आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हॉलीवुड की मशहूर टीवी सीरीज ब्रूकलिन 99 में कैप्टन रेयमंड का रोल निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर आंद्रे ब्रूघेर का निधन हो चुका है। ब्रूकलिन 99, फैंटेस्टिक फॉर और पैसेंजर्स जैसी फिल्मों और सीरीज में नजर आए एक्टर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

बीबीसी की ने एक्टर आंद्रे ब्रूघेर के पब्लिसिस्ट के हवाले से उनकी मौत का कारण लंबी बीमारी बताई है। बता दें कि आंद्रे अपने कॉमिक रोल के लिए हॉलीवुड में काफी मशहूर हैं। उन्होंने 1993-1999 तक टेलीकास्ट हुई ड्रामा सीरीज होमिसाइडः लाइफ ऑन द स्ट्रीट में पुलिस इंस्पेंक्टर का रोल प्ले किया था, जिससे उन्हें पहचान मिली थी। इसके बाद उन्होंने साल 2013- 2021 तक टेलीकास्ट हुए मशहूर कॉमेडी शो ब्रूकलिन 99 में कैप्टन रेयमंड हॉल्ट का मजेदार रोल प्ले किया था।

आंद्रे ब्रूघेर को 11 बार प्राइम टाइम एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है, जिसमें से दो बार वो एमी विजेता बने हैं। एमी के अलावा ब्रूघेर को 2 गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया जा चुका है। 1997 में पीपल मैग्जीन ने आंद्रे ब्रूघेर का नाम दुनिया के 50 सबसे ब्यूटीफुल लोगों में शामिल किया था।

1962 में शिकागो में जन्मे आंद्रे ने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। उन्होंने 1989 की फिल्म ग्लोरी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उन्हें असल पहचान पुलिस ड्रामा सीरीज होमिसाइडः लाइफ ऑन द स्ट्रीट से मिली थी। सीरीज में उनके डिटेक्टिव फ्रैंक पेंब्लेन का रोल काफी पसंद किया गया था।