सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में दोनों एक्टर्स ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में ब्रेकअप के साथ कैसे डील किया है।

द रणवीर शो पॉडकास्ट पर जब अक्षय से पूछा गया कि ब्रेकअप के साथ डील कैसे करते हैं तो अक्षय ने बगल में बैठे टाइगर से पूछा कि टाइगर साहब आप बताइए कि आपने ब्रेकअप के साथ डील कैसे करते हैं आप बताइए?

फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय और टाइगर पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे।

टाइगर बोले- अब तक एक ही रिलेशनशिप में रहा हूं

अक्षय के सवाल पर टाइगर ने जवाब दिया कि आप गलत आदमी से पूछ रहे हैं पाजी। मैं पूरी लाइफ में सिर्फ एक ही रिलेशनशिप में रहा हूं। अक्षय ने आगे पूछा कि हां तो कैसे ब्रेकअप हुआ? टाइगर ने जवाब दिया- यह इस पर निर्भर करता है कि किसी ने आपसे ब्रेकअप किया या फिर आप खुद किसी से ब्रेकअप कर रहे हो? गौरतलब है कि टाइगर का नाम एक्ट्रेस दिशा पाटनी से जोड़ा जाता है।

हाल ही में अक्षय और टाइगर ने एक्ट्रेस दिशा के साथ होली सेलिब्रेट की थी।

अक्षय बोले- मेरा जब ब्रेकअप हुआ तो गुस्सा आता था

बाद में इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय ने कहा- ‘मेरे साथ जब ब्रेकअप हुआ था, 2-3 बार हुआ था। तब मैंने ज्यादा एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया था। क्योंकि मेरे अंदर बहुत गुस्सा था तो मैं उस गुस्से का इस्तेमाल कर रहा था। खाना भी दबाकर खाता था।’

90 के दशक में अक्षय और रवीना के अफेयर को लेकर बड़ी चर्चा थी।

रवीना, शिल्पा और पूजा से जोड़ा गया अक्षय का नाम

90 के दशक में अक्षय का नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्‌टी और पूजा बत्रा जैसी एक्ट्रेसेस से जोड़ा गया था। रवीना से तो अक्षय की सगाई तक हो गई थी पर उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला।

वहीं टाइगर का नाम अब तक एक्ट्रेस दिशा पाटनी से ही जोड़ा गया है। दोनों का कुछ साल पहले ब्रेकअप हो गया था।

अक्षय ने BMCM के ट्रेलर लॉन्च पर टाइगर से दिशा को लेकर मजाक भी किया था।

दिशा को लेकर अक्षय ने किया था टाइगर से मजाक

इससे पहले BMCM के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर जब अक्षय से पूछा गया था कि वो बड़ा भाई होने के नाते टाइगर श्रॉफ को क्या सलाह देंगे? इसका जवाब देते हुए अक्षय ने कहा था- ‘मैं टाइगर से यही कहूंगा कि हमेशा एक ही दिशा में रहा करो।’

उनका यह जवाब सुनते ही इवेंट में मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगे थे। इसके बाद अक्षय ने टाइगर को जाकर गले से लगा लिया था।

अक्षय और टाइगर की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल को रिलीज होनी है। इस फिल्म का क्लैश अजय देवगन की ‘मैदान’ से होगा।