आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अजिंक्य रहाणे… विदेशी जमीन पर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ बन चुका ये खिलाड़ी 2022 के बाद से गायब हो गया। भारत ने श्रीलंका, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया तक के खिलाफ टेस्ट खेले, लेकिन 35 साल के रहाणे का नाम प्लेइंग-11 तो दूर स्क्वॉड तक में नजर नहीं आया।

अब उसी प्लेयर ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के सबसे बड़े मंच पर एक पारी से करोड़ों भारतीयों के दिल में मैच जीतने की उम्मीद जगा दी। रहाणे ने 71 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 रन बनाए और टीम का स्कोर 300 के करीब पहुंचा दिया।

टेस्ट के शुरुआती 2 दिन जो फैंस और साथी खिलाड़ी लगभग हार मान चुके थे, रहाणे ने तीसरे दिन उन सभी के मन में कैसे उम्मीद जगाई, इसे ही हम आगे स्टोरी में समझेंगे। साथ ही जानेंगे कि लगातार खराब परफॉर्मेंस के कारण टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने किस तरह वापसी की और आगे इस खिलाड़ी का करियर किस करवट बैठते नजर आ रहा है।

सबसे पहले जानते हैं रहाणे टीम से बाहर क्यों हुए थे?

11 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट की 2 पारियों में रहाणे ने 1 और 9 रन बनाए। टीम मैच हार गई, ये सीरीज का आखिरी टेस्ट था और टीम इंडिया को 2-1 से हारकर घर लौटना पड़ा। इस सीरीज के बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी और लंबे समय तक टेस्ट टीम के उप कप्तान रहे रहाणे को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया।

तब टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर रहे चेतन शर्मा ने सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने ईशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को लेकर कहा कि अब मैनेजमेंट इनके सिलेक्शन पर विचार नहीं करेगा। वे इनके रिप्लेसमेंट तैयार करने पर फोकस कर रहे हैं।

15 टेस्ट तक शतक नहीं आया था

सिलेक्टर के फैसले के पीछे मजबूत वजह यह थी कि रहाणे ने दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक के बाद लगातार खराब परफॉर्म किया। मेलबर्न टेस्ट उसी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे की ही कप्तानी के बाद 2-1 से जीता था।

आखिरी शतक के बाद उन्होंने घरेलू और विदेशी जमीन पर अलग-अलग टीमों के खिलाफ 15 टेस्ट खेले। लेकिन एक में भी शतक नहीं लगा सके। उन्होंने 3 फिफ्टी लगाईं, लेकिन 20.25 के खराब औसत से 547 रन ही बना सके। ऐसे में मैनेजमेंट को उन्हें बाहर कर नए खिलाड़ियों को मौका देना पड़ा।

9 टेस्ट मैच मिस किए

साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद रहाणे ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला। इस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका (2), इंग्लैंड (1), बांग्लादेश (2) और ऑस्ट्रेलिया (4) के खिलाफ कुल 9 टेस्ट खेल लिए, लेकिन किसी भी सीरीज या मैच के स्क्वॉड में रहाणे को जगह नहीं दी गई।