सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 17वें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है। 70 मैचों में ही 10 टीमें 2000 से ज्यादा चौके और 1200 से ज्यादा छक्के लगा चुकी हैं। इस बार 14 शतक भी लगे, जो 17 साल में सबसे ज्यादा हैं।

बाउंड्रीज के साथ 2024 के IPL में पावरप्ले स्कोर, औसत स्कोर और विकेट गिरने के रेट में भी बदलाव हुए। 6 फैक्टर्स में जानते हैं 2008 के मुकाबले 2024 तक IPL कितना आगे बढ़ चुका है।

फैक्टर-1: पावरप्ले

  1. एवरेज स्कोर 20% तक बढ़ा

2008 में जब IPL शुरू हुआ, तब 59 मैचों में पावरप्ले का औसत स्कोर 46 रन था। यानी शुरुआती 6 ओवरों में टीमें 46 रन बना रही थीं। 2023 तक 16 साल मिलाकर भी औसत पावरप्ले स्कोर 46 तक ही रहा, लेकिन इस सीजन बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और शुरुआती 6 ओवरों में औसतन 55 रन बनने लगे। इससे पहले 2017, 2018 और 2023 के सीजन में ही औसत पावरप्ले स्कोर 50 से ज्यादा हो सका था, लेकिन तब भी 52 रन ही सबसे ज्यादा औसत पावरप्ले स्कोर रहा।

  1. पावरप्ले में टी-20 का बेस्ट स्कोर भी बना

2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की पावरप्ले बैटिंग सबसे विस्फोटक रही। टीम ने 6 ओवर में 2 बार 100 रन का स्कोर पार कर दिया, जो IPL सीजन में पहली बार हुआ। SRH ने लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ यह कारनामा किया। दिल्ली के खिलाफ तो टीम ने 125 रन बनाए, जो टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले 2014 में CSK और 2017 में KKR ही पावरप्ले में सेंचुरी लगा सकी थी।

फैक्टर-2: औसत स्कोर

  1. पहली पारी का औसत स्कोर 200 के करीब पहुंचा

2008 में पहली पारी का औसत स्कोर 161 था, 2009 में तो स्कोर गिरकर 150 पर पहुंच गया और 2024 में औसत स्कोर बढ़कर 191 तक पहुंच गया। 2023 तक 16 साल में पहली पारी में औसतन 164 रन ही बने थे, 2024 में औसत स्कोर 27 रन ज्यादा हो गया। शुरुआती 2 सीजन पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन रहा, वहीं पिछले 2 साल में यह बढ़कर 187 तक पहुंच गया।

फैक्टर-3: शतक

  1. हर 5वें मैच में लग रही सेंचुरी, पहले लगते थे 14 मैच

2008 में टूर्नामेंट के 59 मैचों में 6 शतक लगे, यानी औसतन हर 10 मैच में एक सेंचुरी। 2009 में यह आंकड़ा गिरकर औसतन 30 मैचों तक पहुंचा, लेकिन 2024 में हर 5वें मैच में एक शतक लग जा रहा है। 2023 तक 16 साल का औसत निकालें तो एक सेंचुरी के लिए 14 मैच लग रहे थे, यह अब 3 गुना घटकर 5 ही रह गए। यानी हर 5वें मैच में अब एक शतक लग जाता है।