नई दिल्ली । मुंबई में 12 अप्रैल से पहली बार आयोजित होने वाले ‘ग्लोबल स्टेनलेस-स्टील एक्सपो (जीएसएसई) 2022 में दुनिया भर से 1,500 से अधिक प्रतिभागी जुटेंगे। जीएसएसई ने कहा कि इस तीन-दिवसीय आयोजन को इस्पात मंत्रालय और जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) के सहयोग से किया जा रहा है।

आयोजन के दौरान सरकार के प्रतिनिधियों, उद्योग जगत के नेताओं और संघों की उपस्थिति में अतिरिक्त सचिव स्टील रसिका चौबे द्वारा स्टेनलेस स्टील विजन 2047 का उदघाटन किया जाएगा। यह आयोजन उत्पादकों और उपयोगकर्ता उद्योग समेत हितधारकों को अपने उत्पादों को दर्शाने और बाजारों में उपस्थिति बनाने के साथ-साथ देश और विदेशों में व्यापार के अवसरों का पता लगाने का अवसर देगा।