भोपाल। पुराने शहर के शाहजहॉनाबाद थाना इलाके मे 15 साल की किशोरी के लापता होने की घटना सामने आई है। आरोप है कि किशोरी को अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ  भगा कर ले गया है। गायब नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन के प्रयास शुरु कर दिये है।

बताया गया है कि गायब किशोरी की दोस्ती बीते दिनो एक युवक से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुई थी। नाबालिग के परिजनों ने संदेही युवक का नाम पुलिस को बताया है। पुलिस किशोरी के साथ ही सदेंही आरोपी युवक की भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस का कहना है, नाबालिग की तलाश मे पुलिस टीम को लगाया गया है, ओर उसे जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।