सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क – आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जबलपुर विवेक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र के मार्गदर्शन एवं मुख्य आतिथ्य एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल श्रीमती आरती शर्मा की उपस्थिति में सोमवार से 15 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्रीय जेल भोपाल में किया गया।
कार्यकम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्र द्वारा व्यक्त किया गया कि कारागार में निरूद्ध रहने के दौरान बंदियों को समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित होने के लिए खुद को तैयार करना है, बंदियों को समाज में अपनी उपयोगिता सिद्ध करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया जाकर सक्षम बनाना आवश्यक है। इसी क्रम में जेल निरूद्ध बंदियों को विभिन्न ट्रेड जैसे रंगाई, बुनाई एवं पेंटिंग, प्रिंटिंग अन्य में प्रशिक्षित किया जाना है ताकि वह जेल से रिहा होने के उपरांत स्वरोजगार एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा लाया जा सके।
इसी तारतम्य में 15 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण केन्द्रीय जेल, भोपाल में बंदियों को आईटीआई गोविंद पुरा भोपाल के द्वारा प्रिंटिंग व्यवसाय से संबंधी कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जिला न्यायालय भोपाल से जिला न्यायाधीश अरविंद शर्मा, अतुल सक्सेना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरूण सिहं एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अश्विनी सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह एवं केन्द्रीय जेल अधीक्षक राकेश भांगरे, आईटीआई प्राचार्य श्रीकांत गोलाइच एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहे।