सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल में 15 अगस्त को शाम 6.30 बजे रवींद्र सभागार में आयोजित आजादी का महापर्व कार्यक्रम में प्रख्यात गायिका पलक-पलाश मुछाल साथी कलाकारों के साथ देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देंगी। आयोजक स्वराज संस्थान संचालनालय के अधिकारियों का कहना है कि कार्यक्रम में प्रवेश प्रथम आएं प्रथम पाएं आधार पर रहेगा।इन
फिल्मों में गा चुकी हैं गाने
पलक मुछाल ने वर्ष 2011 में फिल्म दमादम में गीत गाकर अपने करियर की शुरुआत की। एक था टाइगर, आशिकी-2, फ्राम सिडनी विथ लव, गब्बर इज बैक समेत कई फिल्मों में गीत गाए हैं।
पलक मुछाल बोलीं- पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट
पॉलिटिक्स में मेरा बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है। हां मगर वह सोशल अफेयर्स और सोशल चैलेंजेस आदि का ध्यान रखती हूं। यह कहना है बॉलीवुड सिंगर पलक मुछाल का, जो मंगलवार को भोपाल पहुंची। इस दौरान उन्होंने अपने कई अनुभवों को साझा किया।