आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन रिकॉर्डतोड़ साबित हुआ है। इस सीजन में नौ ऐसे रिकॉर्ड बने, जो 15 साल के लीग के इतिहास में पहली बार बने हैं। आज हम इस स्टोरी में 9 ऐसे ही रिकॉर्ड की बात करेंगे।
- 9 मैचों में एक ही प्लेइंग-12 (प्लेइंग 11+ इम्पैक्ट प्लेयर) ) के साथ उतरी CSK
इस सीजन CSK ने लीग स्टेज में 14 मुकाबले खेले और एक प्लेऑफ मैच भी खेला। इनमें से 9 मुकाबलों में चेन्नई एक ही प्लेइंग-12 (प्लेइंग 11+ इम्पैक्ट प्लेयर) के साथ मैदान पर उतरी। गुजरात टाइटंस ने इस सीजन 14 में से 4 मैच में कोई बदलाव नहीं किए हैं। 10 में से पांच टीमें ऐसी रहीं, जो हर बार प्लेइंग-12 में बदलाव करती नजर आईं।
इम्पैक्ट प्लेयर इसी सीजन में लॉन्च हुआ है, लिहाजा यह रिकॉर्ड बनना तय था। लीग स्टेज के 14 में से 9 मैचों में टीम कॉम्बिनेशन न बदलना चेन्नई की बेहतरीन प्लानिंग को बताता है।
- एक ही दिन में चार बार बना 200+ स्कोर
IPL 2023 में 30 अप्रैल को डबल हेडर (2 मैच) मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों की चारों पारियों में 200+ स्कोर (कुल 827 रन) बने। IPL इतिहास में यह पहली बार हुआ, एक ही दिन में चार बार 200+ का स्कोर बना हो। ये मुकाबले चेन्नई बनाम पंजाब और राजस्थान बनाम मुंबई था।
इस डबल हेडर से ठीक एक हफ्ते बाद यानी 7 मई को खेले गए दो मैचों में 829 रन बने थे, लेकिन इस दिन चारों पारियों में 200+ स्कोर नहीं हुआ, सिर्फ तीन पारियों में ही 200+ का स्कोर हुआ। इस दिन गुजरात टाइटंस (227 रन) और लखनऊ सुपर जायंट्स (171 रन), राजस्थान रॉयल्स (214 रन) और सनराइजर्स हैदराबाद (217) ने इतने रन बनाए थे। लीग स्टेज के आखिरी दिन (21 मई) भी दो मुकाबलों में कुल 796 रन बने।
- पंजाब ने लगातार चार बार 200+ रन का स्कोर बनाया
पंजाब भले ही IPL-2023 के लीग स्टेज से बाहर हो गई, लेकिन टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंजाब ने लगातार चार मैचों में 200+ स्कोर किया। PBKS लीग के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी है। पंजाब ने 3 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 214 रन बनाए, जिसे MI ने 7 गेंद रहते चेज कर लिया। इस मैच से पहले दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन मुकाबलों में 200+ रन के स्कोर बनाए थे।
इनसे पहले, IPL में कोई भी टीम बल्लेबाजी में ऐसा नहीं कर सकी। पंजाब के बाद अगली ही पारी में मुंबई ने यह कारनामा दोहराया। MI ऐसा करने वाली लीग की दूसरी टीम बनी।
- आखिरी बॉल पर तीन रन बनाकर जीता पंजाब, रिकॉर्ड बना
IPL 2023 का 41वां मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई और पंजाब के बीच खेला गया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 स्कोर खड़ा किया और पंजाब को 201 रन का टारगेट मिला। इस मैच में पंजाब को जीत के लिए आखिरी बॉल पर तीन रन मिले। टीम के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आखिरी बॉल पर तीन रन दौड़कर बना लिए। IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने आखिरी बॉल पर तीन रन दौड़कर जीत हासिल की हो।