सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित 14वीं महाआरती कमला पार्क स्थित महाराजा अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर भक्ति और भव्यता के साथ सम्पन्न हुई।
नितिन गुप्ता और विनीत अग्रवाल ने बताया कि यह आरती अब समाज में धार्मिक आस्था, एकता और सेवा भावना का प्रतीक बन चुकी है।
कमलकांत अग्रवाल (संपादक, स्नेह बाल पत्रिका) ने जजमानी निभाई और प्रसाद व नाश्ते की व्यवस्था कर समाजसेवा का भाव प्रस्तुत किया।
लकी ड्रा नमन इन्वेस्टमेंट ओर विहान फिजियोथैरेपी द्वारा किया गया जिसमें धीरज अग्रवाल और शैलेश अग्रवाल विजेता रहे, जिन्हें मुकेश गोयल, नितिन गुप्ता, अंकुर अग्रवाल , व अन्य वरिष्ठों ने सम्मानित किया।
खास बात यह रही कि तेज़ बारिश और आंधी के बावजूद जैसे ही आरती शुरू हुई, मौसम शांत हो गया, जिसे श्रद्धालुओं ने भगवान अग्रसेन की कृपा माना।
आयोजन समिति ने बताया कि भविष्य में अन्य जिलों में भी आरती आयोजित की जाएगी और सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों को और विस्तार मिलेगा।
अमित मित्तल, कैलाश अग्रवाल (लालघाटी व वल्लभ नगर), नीरज गुप्ता, सुनील अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, रानी मित्तल, मोनिका गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

#अग्रसेन_जी #महाआरती #धार्मिक_समारोह #भक्ति_सागर #सेवा_समर्पण #सांस्कृतिक_कार्यक्रम #समाज_सेवा