सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फिल्ममेकर करण जौहर ने रविवार को अपनी नई फिल्म अनाउंस कर दी है। हालांकि, करण ने इस बारे में खुलकर कोई डिटेल नहीं दी पर रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काजोल, साउथ के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को कास्ट किया गया है।
बीते एक साल से कर रहे हैं शूटिंग: करण
इस फिल्म की जानकारी देते हुए करण ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह एक फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है.. पर यह हो सकती है…आपकी मदद से। हम बीते एक साल से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं पर हमने इसे छुपा कर रखा है, इसकी डिटेल्स किसी से शेयर नहीं की। यहां तक कि इस फिल्म के क्रू मेंबर्स को भी इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता और यह डिसीजन एक डेब्यूटेंट डायरेक्टर ने लिया है।
करण ने दी फिल्म से जुड़ी तीन हिंट्स
करण ने आगे लिखा, ‘फिल्म की कुछ बड़ी हिंट्स इस तरह हैं..
फिल्म में साउथ का एक ऐसा सुपरस्टार है जिसने हाल ही में सबसे बड़ी पैन इंडिया फिल्म दी है।
एक बहुत ज्यादा चाही जाने वाली एक्ट्रेस, जिसने अपनी इमोशनल एनर्जी से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है।
एक एक्टर जो इस फिल्म से डेब्यू कर रहा है और बिना थके मेहनत कर रहा है कि उसे उसकी जगह मिल सके। लड़ रहा है N यानी नेपोटिज्म के ऑब्सेशन से, लेकिन वो अपना सिर नीचे करके सिर्फ काम कर रहा है।
यह फिल्म तैयार है और जल्द ही रिलीज की जाएगी। कोई गेस?? अगर आप फिल्म के टाइटल और बाकी डिटेल्स को सही गेस कर पाते हैं- तो हमें आपको फिल्म की झलक दिखाने के लिए बुलाने में बेहद खुशी होगी।
यूजर्स ने लगाए दोस्ताना-2 के गेस
करण के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के गेस लगा रहे हैं। कुछ का मानना है कि करण ‘दोस्ताना 2’ की अनाउंसमेंट करने वाले हैं तो वहीं कुछ इसे प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के ‘प्रोजेक्ट के’ से जोड़ रहे हैं।
14 साल बाद साथ काम करेंगे करण-काजोल
हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो करण इस पोस्ट में फिल्म ‘सरजमीं’ की बात कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए करण 14 साल बाद काजोल के साथ काम करेंगे। दोनों ने आखिरी बार 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘माय नेम इज खान’ में साथ काम किया था। हालांकि, इसके बाद काजोल 2012 में रिलीज हुई करण की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के एक गाने में भी नजर आई थीं।