सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भूमि पेडनेकर जल्द ही ‘भक्षक’ फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान भूमि ने अपनी जिंदगी के कुछ पुराने किस्सों को शेयर किया। उन्होंने बताया कि 14 साल की उम्र में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। वो ट्रॉमा इतना गहरा था कि भूमि आज दिन तक नहीं भुला पाईं।

टीनएज में हुई छेड़छाड़ को कभी नहीं भूल पाईं भूमि

भूमि पेडनेकर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘भक्षक’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया कि जब वे 14 साल की थीं, तब हैरेसमेंट का शिकार हुई थीं। उन्होंने कहा- मुझे बहुत अच्छे से याद है, ये उन दिनों की बात है जब बांद्रा में फेयर लगते थे। मैं शायद 14 साल की थी और अपने परिवार के साथ फेयर घूमने आई थी। मुझे पता था कि मेरे साथ जो हो रहा था, वो गलत था। ऐसा नहीं है कि मैं अनजान थी। मैं चल रही थी और कोई मेरे पीछे चुटकी काट रहा था। हालांकि, मैंने पीछे मुड़कर देखा, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि यह किसने किया क्योंकि वहां बहुत भीड़ थी। कोई मुझे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश कर रहा था। इस वजह से मैं बहुत परेशान हो रही थी। सोचिए मैं वहां अपने परिवार के साथ थी। बिल्डिंग के बच्चों का ग्रुप भी उस फेयर में मौजूद था। फिर भी ये सब हुआ।

मुझे अभी भी वो पूरा इंसिडेंट अच्छी तरह से याद है। उसका चुटकी काटना और मुझे पिंच करना मैं कभी नहीं भूल सकती हूं। ऐसा लगता है जैसे आपका शरीर ये सब कभी नहीं भुला सकता। ये ऐसे आघात हैं जिनसे आप कभी नहीं उबर सकते।

लोगों के अंदर ये एक बीमारी जैसा है

भूमि ने आगे कहा- कई बार तो आप ये भी नहीं समझ पाएंगे कि ये हरकत किसने की है, क्योंकि आप भीड़ के बीच में होते हैं। जब हम स्कूल में थे, जुहू में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर था। स्कूल के सामने नहीं, लेकिन उसी एरिया के आसपास ऑटो लेकर खड़ा रहता था। हम उस दौरान पैदल ही घर वापस जाते थे। वो ऑटो वाला हमारे सामने कुछ-कुछ हरकतें करता था। सच कहूं तो यह एक बीमारी की तरह है। इस तरह की घटनाओं का आप पर बहुत बुरा असर पड़ता है। उस पल में, आप इतने स्तब्ध और सदमे में होते हैं कि आप समझ ही नहीं पाते कि क्या करना है। आप बहुत अपमानित महसूस करते हैं।

अपनी आने वाली फिल्म ‘भक्षक’ में भूमि एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वो फिल्म में लड़कियों को यौन शोषण से बचाने की कोशिश कर रही हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर पुलकित हैं। 9 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में भूमि के साथ संजय मिश्रा और आदित्य श्रीवास्तव भी नजर आएंगे।