भोपाल । मप्र विधानसभा अध्‍यक्ष गिरीश गौतम की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। राजधानी स‎हित प्रदेश भर में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तीव्र होती जा रही है। शनिवार को भोपाल में कोरोना के 1175 नए मरीजों की पहचान हुई। कुल 7228 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले है । इस तरह संक्रमण दर 16 फीसद रही। शुकवार को भी संक्रमण दर का यही स्तर था। नए मरीजों में दो दिन की नवजात बच्‍ची भी शामिल है। इसके अलावा 14 डाक्‍टर भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

इसके साथ ही भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 5623 हो गई है। इनमें 97 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भोपाल की पिछले एक हफ्ते की औसत संक्रमण दर यानी जांचे गए सैंपल में पाजिटिव का प्रतिशत 11 रहा। ग्वालियर की संक्रमण दर 10.77 फीसद, इंदौर की 10.09 फीसद रही। बाकी जिलों में इससे कम है। यानी प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमण दर भोपाल की है। उधर राजधानी में शुक्रवार को 5 हजार 833 लोगों की कोरोना जांच की गई थी।

इसमें से 986 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इसके बाद राजधानी में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 761 हो गई है। इसमें से 4 हजार 645 लोग होम आइसोलेशन में है। वहीं 32 लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं। इधर, 249 लोगों को सार्थक एप के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं 84 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है।

बता दें कि कोरोना की पहली लहर के बाद से अब तक राजधानी में एक लाख 29 हजार 898 संक्रमित मरीज मिल चुके है। इसमें से एक लाख 24 हजार 130 मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। नगर निगम भोपाल द्वारा कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन न करते हुए मास्क ना लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है।

निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्र के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मास्क ना पहनने वाले 1149 व्यक्तियों से एक लाख 08 हजार 10 रुपये की राशि स्पाट फाइन के रूप में वसूल की है। वहीं मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के लिए समझाइश भी दी है।