भोपाल ।  प्रदेश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का प्रकोप अभी जारी है। प्रदेश भर में रोजाना बडी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं। प्रदेश की राजधानी में सोमवार को कोरोना के 1334 नए मरीज सामने आए। कुल 6941 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 19 फीसदी रही। इसकी मतलब है कि जांच कराने वाला हर पांचवां संदिग्‍ध कोरोना पाजिटिव मिल रहा है। हफ्ते में यह तीसरी बार है जब 7000 से कम सैंपल की जांच भोपाल में की गई है। इससे एक दिन पहले भोपाल में 6305 सैंपलों की जांच में 1757 कोरोना संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 28 फीसदी रही थी।

बीते चौबीस घंटों के दौरान भोपाल में दो मरीजों की मौत कोरोना की वजह से हुई। भोपाल में अब कोरोना के 12472 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 12,333 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करा रहे हैं। उधर इंदौर शहर में सोमवार को 20 दिन बाद ऐसा मौका आया जब एक हजार से कम नए कोरोना संक्रमित मिले। 10321 सैंपलों की जांच में सिर्फ 814 ही संक्रमित मिले जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। संक्रमण दर गिरकर 7.88 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सोमवार देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक इंदौर में 34 लाख 52 हजार 98 सैंपल जांचे गए जिनमें से एक लाख 99 हजार 647 संक्रमित मिले।

सोमवार को 3012 लोग बीमारी को हराकर ठीक भी हुए। सप्ताहभर पहले तक जिले में बीस हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा था लेकिन सोमवार को यह संख्या 10596 पर पहुंच गई। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की 279 टीमों ने 13 हजार 339 लोगों को टीका लगाया। इनमें 779 स्वास्थ्यकर्मियों, 1034 फ्रंट लाइन वर्करों व 60 साल से अधिक उम्र के 1557 को सतर्कता डोज लगाई गई। वहीं 18 से 44 साल उम्र के 615 को पहली और 3384 को दूसरी डोज लगी। इसी तरह 45 से 60 साल उम्र वर्ग में 35 को पहली और 209 को दूसरी, 60 साल से अधिक उम्र के 24 को पहली और 114 को दूसरी डोज लगाई गई।