आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज 56 साल के हो गए हैं। अक्षय अकेले ऐसे एक्टर हैं जो साल में एवरेज 3 फिल्में करते हैं। 2010 से अब तक देखा जाए तो अकेले अक्षय कुमार ने 44 फिल्में की हैं, जबकि शाहरुख, सलमान और आमिर खान तीनों ने मिलकर कुल 41 फिल्में की हैं। पिछले 13 सालों में ना सिर्फ अक्षय का स्टारडम बढ़ा है, बल्कि नेटवर्थ में भी काफी इजाफा हुआ है। आज अक्षय की नेटवर्थ 2600 करोड़ से ज्यादा है।

कभी अक्षय कुमार फोटोग्राफर के लाइट मैन हुआ करते थे। स्टार्स के फोटोशूट में लाइट्स पकड़कर खड़े रहते थे। एक दिन गोविंदा ने फोटोशूट के दौरान अक्षय से कहा था – चिकना है, हीरो क्यों नहीं बन जाता। वो ही अक्षय जब हीरो बने तो 1991 से अब तक कोई एक साल भी ऐसा नहीं गुजरा जब उनकी कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो। 32 साल के फिल्मी करियर में अक्षय 132 फिल्में कर चुके हैं। अकेले अक्षय ऐसे एक्टर हैं जो हर जॉनर और हर तरह के टैबू सब्जेक्ट पर फिल्म कर चुके हैं।

आज बर्थडे पर जानिए अक्षय की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से…उससे पहले पढ़िए 2010 से अब तक कैसे तीनों खान एक्टर से आगे निकले अक्षय…

90 के दशक में बॉलीवुड में शाहरुख, सलमान, आमिर का दबदबा था, उस बीच एक हीरो था, जिसने आउटसाइडर होकर भी इन 3 खानों के बीच न सिर्फ जगह बनाई, बल्कि हिट भी रहे। नाम, अक्षय कुमार या कहें तो खिलाड़ी कुमार। बदलते दौर के साथ 90 के दशक के हर स्टार की चमक फीकी पड़ गई, लेकिन अक्षय कुमार आज भी बतौर हीरो सालाना 3-4 फिल्में देते ही हैं।

बीते 15 सालों में अक्षय ने हिंदी सिनेमा में वो तरक्की और कमाई की, जो किसी दूसरे एक्टर ने नहीं की। फिल्म सेलेक्शन में माहिर ऐसे हैं कि साल की 3-4 फिल्में एक-दूजे से एकदम हटके और मल्टिपल जॉनर की होती हैं। जैसे इस साल अब तक अक्षय की 2 फिल्में आईं सेल्फी और OMG-2, एक कॉमेडी ड्रामा एक्शन फिल्म है, जिसमें अक्की एक्टर विजय कुमार बने, तो दूसरी सेक्स एजुकेशन पर बनी OMG-2 में वो शिव जी के मैसेंजर बने।

1991 से आज तक कोई ऐसा साल नहीं रहा, जब अक्षय की फिल्म रिलीज न हुई हो। 2020 में जब दुनिया और इंडस्ट्री बंद थी, तब भी अक्षय की फिल्म लक्ष्मी ने OTT पर दर्शकों का मनोरंजन किया।

तीनों खानों की मिलाकर जितनी फिल्में, उससे ज्यादा अकेले अक्षय की

90 के दशक के टॉप एक्टर्स में अक्षय कुमार ने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के साथ जगह बनाई थी। 2010 के बाद हर खान के स्टारडम में गिरावट देखने को मिली, साथ ही उनकी फिल्मों की संख्या में भी कमी आई। अक्षय ने 2010 के बाद तीनों खान के मुकाबले सबसे ज्यादा फिल्में दीं। उनकी पिछले 13 सालों में 47 फिल्में आईं, जबकि तीनों खान एक्टर्स की मिलाकर 41 फिल्में ही हैं। अक्षय की कुल फिल्में भी तीनों खान से ज्यादा हैं, जबकि उनका करियर कम सालों का है।

कमाई के मामले में भी तीनों खान को कर चुके हैं पीछे

साल 2022 में आई फोर्ब्स की दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर हैं। इसी के साथ उन्होंने विल स्मिथ, लियोनार्डो डिकैप्रियो और ब्रैड पिट, ड्वेन जॉनसन जैसी बड़ी हॉलीवुड हस्तियों को भी पीछे कर दिया है।

2600 करोड़ है नेटवर्थ, प्रोडक्शन हाउस, कबड्डी टीम के मालिक

अक्षय कुमार की मौजूदा नेटवर्थ 325 मिलियन डॉलर यानी 2,660 करोड़ करोड़ रुपए है। जबकि उनकी ब्रांड वैल्यू 1,066 करोड़ रुपए है। फिल्मों के अलावा अक्षय ब्रांड एंडोर्समेंट और फिल्म प्रोडक्शन से भी कमाई करते हैं। उन्होंने 2008 में पिता के नाम पर हरिओम प्रोडक्शन शुरू किया था, जिसका नाम अब केप ऑफ गॉड प्रोडक्शन है। इसके बैनर तले अब तक सिंह इज किंग, हॉलिडे, एयरलिफ्ट, रुस्तम, पेडमैन जैसी फिल्में बन चुकी हैं। इसके अलावा अक्षय वर्ल्ड कबड्डी टीम लीग की खालसा वॉरियर टीम के भी मालिक हैं। इसी साल अक्षय ने अपनी फैशन ब्रांड फोर्स नाइन ( Force IX) लॉन्च की है।