भोपाल । गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार सुबह मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए हैं, वहीं 8 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 75, संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है। देश के 10 राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है, इसके साथ ही इसके नए वैरिएंट एक्सई को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

हालांकि मध्य प्रदेश में अभी 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का नया केस सामने नहीं आया है। यहां संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, हालांकि अभी लाकडाउन या कोरोना कफ्र्यू जैसी स्थिति कहीं भी नहीं बनी है। लेकिन एक बार फिर केस बढऩे से सतर्कता जरूरी है।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए हैं, वहीं 8 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 75, संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक ली थी। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी इसमें मौजूद रहे। इस दौरान टीकाकरण की गति बढ़ाने को लेकर कहा गया है। भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर और मुरैना में एक-एक पाजिटिव केस आया।