आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 2023 में रिलीज हुई कुछ फिल्मों ने ये साबित किया है कि फिल्में चलने के लिए बड़ा बजट होना जरूरी नहीं है। इस साल रिलीज हुई ऐसी कई फिल्में हैं, जिन्हें बनाने में बहुत कम लागत लगी है। लेकिन फिल्मों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। 2023 की कम बजट में अच्छा प्रदर्शन करने वाली फिल्मों में 12th फेल, जरा हटके-जरा बचके, फुकरे-3, द केरल स्टोरी और ड्रीम गर्ल-2 शामिल है। आइए इन फिल्मों की कमाई और बजट पर एक नजर डालते हैं।

12th फेल का बजट और कलेक्शन

12th फेल हाल ही में रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। वहीं फिल्म रिलीज होने के बाद से ही लोगों को खूब पसंद आई। 12th फेल का अब-तक का नेट कलेक्शन 49 करोड़ रहा। विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और डायरेक्शन हर चीज के लिए तारीफ हुई थी। फिल्म में IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा की भूमिका निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने बताया था कि 12वीं फेल ने ऑस्कर के लिए इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन भी किया था।

विक्रांत मैसी द्वारा निभाए गए किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली। विधु विनोद चोपड़ा के साथ विक्रांत जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट में नजर आ सकते हैं।

क्या है फिल्म की कहानी?

ये फिल्म राइटर अनुराग पाठक की बुक ’12th फेल’ पर बेस्ड है। फिल्म का टाइटल भी सेम ही रखा गया है। विधु विनोद चोपड़ा की ये फिल्म वैसे तो IPS मनोज कुमार शर्मा की असल जिंदगी से इंस्पायर्ड है, लेकिन इसमें देश के हर गांव और छोटे शहरों के युवाओं की कहानी है।

मध्य प्रदेश के चंबल इलाके के एक छोटे से गांव में रहने वाले मनोज कुमार शर्मा (विक्रांत मैसी) का सपना है कि वो किसी तरह नकल करके 12th पास कर ले जिससे कि उसको चपरासी की नौकरी मिल जाए, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे कि उसका लक्ष्य ही बदल जाता है। फिल्म की कहानी मनोज के सपने को पूरा करने की लड़ाई के इर्द गिर्द घूमती है।

जरा हटके-जरा बचके का बजट और कलेक्शन

सारा अली खान और विक्की कौशल स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके 2 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को बनाने में लगभग 40 करोड़ की लागत लगी थी। वहीं फिल्म ने भारत में कुल 88.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया था। सारा और विक्की की जोड़ी को लोगों ने इस फिल्म में काफी पसंद किया था। देखा जाए तो फिल्म का बजट काफी कम था, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म में कपिल दुबे यानी कि विक्की कौशल एक जिम इंस्ट्रक्टर है और सौम्या चावला एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की टीचर हैं। दोनों कॉलेज के समय से एक दूसरे को प्यार करते हैं और दोनों की शादी हो जाती है। जॉइंट फैमिली की दिक्कतों को झेलते हुए दोनों को प्राइवेसी नहीं मिल पाती। शुरुआत में ये सब सही लगता है लेकिन धीरे-धीरे ये बड़ी प्रॉब्लम बन जाती है।