आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के द ओवल पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 का फाइनल खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय टीम दूसरी बार खिताबी मुकाबला खेल रही है।
फाइनल मैच से पहले इस स्टोरी में 11 सवालों के जरिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बारे में सब कुछ जानिए…
- क्या है WTC?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का एक टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत साल 2019 में हुई थी। चैम्पियनशिप में टेस्ट खेलने वाली 9 टीमें हिस्सा लेती हैं। हर टीम को 2 साल के टाइम पीरियड में तीन सीरीज अपने घर में और तीन सीरीज घर से बाहर खेलनी होती हैं। सभी टीमों की निर्धारित सीरीज खत्म होने के बाद टेबल की टॉप-2 टीमें फाइनल में पहुंचती हैं।
यह चैम्पियनशिप का दूसरा संस्करण है। 2019 से 2021 के बीच पहले सीजन में भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचीं। साउथैम्पटन में खेले गए उस फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा कर टेस्ट की पहली वर्ल्ड चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया था।
- WTC की शुरुआत कैसे हुई?
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का प्रपोजल साल 2009 में रखा गया था। तब इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बीच चर्चा हुई। इस प्रस्ताव के पीछे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो थे। हालांकि, पैसों की कमी और प्लांनिग के चलते 2018 तक टूर्नामेंट टलता रहा। इसके बाद 2019 में WTC का पहला सीजन खेला गया। WTC सीजन का पहला मैच 2019 द एशेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड में खेला गया।
WTC का मकसद टेस्ट क्रिकेट को और रोमांचक बनाना था, ताकि टेस्ट की घटती व्यूअरशिप को बढ़ाया जा सके।
- पॉइंट्स टेबल कैसे बनता है?
WTC में हर टीम को 6 सीरीज खेलनी होती है, लेकिन हर टीम की सीरीज में मैचों की संख्या फिक्स नहीं होती। किसी सीरीज में 2 ही टेस्ट मैच होते हैं, तो किसी सीरीज में 5 टेस्ट मैच। ऐसे में अगर टोटल पॉइंट्स के आधार पर रैंकिंग बनाई जाती तो उन टीमों को ज्यादा फायदा होता, जो ज्यादा टेस्ट मैच खेलती हैं। इस स्थिति से बचने के लिए ICC ने रैंकिंग के लिए परसेंटेज पॉइंट्स को अहमियत देने का फैसला किया।
- कहां देख सकते हैं फाइनल मुकाबला?
फाइनल मुकाबले का LIVE स्कोर और कवरेज दैनिक भास्कर ऐप पर देख सकते हैं।
- कौन हैं फाइनल के अंपायर?
न्यूजीलैंड के क्रिस गेफ्फेनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को WTC फाइनल के लिए ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में नामित किया गया है। दोनों अंपायर पूरे मैच के दौरान अंपायरिंग करेंगे। किसी अंपायर को चोट लगने या बीमार पड़ने की स्थिति में ही अंपायर चेंज किया जाएगा।
- फाइनल में कौन सी बॉल यूज होगी?
WTC फाइनल में ड्यूक रेड क्रिकेट बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। ड्यूक बॉल वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे पुरानी बॉल मानी जाती है। 1760 में पहली बार ड्यूक बॉल को बनाया गया था। ड्यूक बॉल का इस्तेमाल इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घरेलू टेस्ट मैचों में करती है। वहीं, भारतीय टीम घर में SG रेड बॉल यूज करती है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपने घर में कूकाबुरा रेड बॉल का इस्तेमाल करता है।