भोपाल। होशंगाबाद के थाना बाबई के अंतर्गत सांगाखेड़ा कलाँ गाँव में बस और ट्रक की आपसी टक्कर हो गयी थी जिसमें 12 व्यक्ति घायल हो गए थे । घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 12-12-2021 को प्राप्त हुई ।
उक्त सूचना प्राप्ति पर होशंगाबाद जिले के डायल-100 वाहन क्र. 13 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया एवं चिकित्सा वाहन और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी ।
डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक गणेश प्रताप साकेत और पायलेट अशोक चोरे ने घटना स्थल पर पहुँच कर बताया कि यात्री बस भोपाल से पचमड़ी जा रही थी, रास्ते में बस और ट्रक की आपसी टक्कर हो जाने से लगभग 12 व्यक्ति घायल हो गए है । डायल-100/112 वाहन एवं चिकित्सा वाहन द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई पहुँचाया गया । अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है ।