भोपाल । मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,919 हो गई है। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है तथा प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,514 है।

उनके अनुसार फिलहाल 152 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 7,81,253 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार को 4,08,074 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,41,08,408 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।