सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल स्थित लाल परेड मैदान में “10वें अंतर्राष्ट्रीय वन मेला (International Herbal Fair)” का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंत्री सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विश्वास कैलाश सारंग ने समारोह की अध्यक्षता की।
उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए वन विभाग और मप्र राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ को बधाई दी और शुभकामनाएं दीं।
यह मेला “लघु वनोपज से महिला सशक्तिकरण” विषय पर आधारित था और आयोजित किया गया। समारोह के दौरान वनोपज और वनौषधियों पर आधारित विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गया। साथ ही, स्मारिका और अनुभूति पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया |
जिसमें जिला यूनियन, शासकीय और निजी स्टॉल, वन धन केंद्र और आयुर्वेद महाविद्यालयों द्वारा लगाए गए स्टॉल शामिल थे।
समापन समारोह में नगर निगम भोपाल की महापौर मालती राय, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव, और मप्र राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ के प्रबंध संचालक विभाष कुमार ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
#भोपाल, #10वांअंतर्राष्ट्रीयवनमेला, #विश्वासकैलाशसारंग, #वनसंरक्षण