भोपाल । मप्र में हाल ही में संपन्न 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के जांचने का कार्य पांच मार्च से प्रारंभ होगा। पहले चरण में करीब 60 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।28 फरवरी तक हो चुकी परीक्षाओं की कापियां जांची जाएंगी इसके बाद मार्च में होने वाले पेपरों की कापियां 16 मार्च से जांची जाएंगी। उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य जिला स्तर पर किया जाएगा।

राजधानी भोपाल में मूल्यांकन केंद्र समन्वयक संस्था माडल स्कूल टीटी नगर को बनाया गया है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को मंडल ने सबसे खराब अंक लाने और सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे विद्यार्थी जिन्हें एक नंबर भी न मिला हो या जिनके नंबर 90 फीसद से अधिक हों, उनकी कापियां दोबारा जांची जाएगी। इनके अलावा एक या दो अंक से किसी विषय में विशेष योग्यता या प्रथम श्रेणी की पात्रता से वंचित होने वाले परीक्षार्थियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इसमें हर पेज पर मिले अंकों को जोड़ने में भी विशेष सावधानी रखी जाएगी। ऐसी सभी उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा चेक कर अंकों को ध्यान से जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस साल दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हैं। पूरे विद्यार्थियों की एक करोड़ 30 लाख कापियां को जांची जाएंगी। मूल्यांकन में 30 हजार शिक्षक शामिल होंगे। मूल्यांकन केंद्र के अंदर एक बार प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। इसके अलावा उत्तरपुस्तिकाओं की जांच आदर्श उत्तर के अनुसार होगी।

विद्यार्थी को हर स्टेप के नंबर देने होंगे। इसमें 12वीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। मूल्यांकन के दौरान केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी। दसवीं की प्रति कापी जांचने पर 12 रुपये व बारहवीं के लिए 13 रुपये मिलेंगे।

कापी जांच करने की राशि के अलावा मूल्यांकनकर्ताओं को प्रतिदिन आने-जाने का भत्ता दिया जाएगा। मूल्यांकन कार्य प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। एक शिक्षक को प्रतिदिन न्यूनतम 30 व अधिकतम 45 उत्तरपुस्तिकाएं जांचने के लिए दी जाएंगी। मप्र बोर्ड दसवीं कक्षा का विज्ञान का पेपर बुधवार को होगा।

इसमें प्रदेश से 10 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं जिले के 104 केंद्रों पर करीब 32 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक होगी। इस बारे में माशिमं के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश मालवीय का कहना है कि 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पांच मार्च से शुरू होगा। पहले चरण में 28 फरवरी तक हुई परीक्षाओं की कापियां जांची जाएगी।