आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट…। पिछले साल हुए पंचायत चुनाव के बाद से ही वे नंगे पैर हैं। न कभी चप्पल पहनी और न जूते। यहां तक कि जिपं की मीटिंग हो या गांवों का भ्रमण, नंगे पैर ही रहे। उनका मतदाताओं से वादा था कि चुनाव जीतने के बाद वे अपने वार्ड क्षेत्र के 65 गांव के करीब 10 हजार घरों में पहुंचेंगे और फिर मंदिर में कथा करवाकर ही जूते-चप्पल पहनेंगे। यह वादा आज गुरुवार को पूरा होगा। अपने गांव के मंदिर में कथा करवाने के बाद वे चप्पल पहनेंगे।

जाट जिपं के वार्ड-1 से सदस्य हैं। बीजेपी समर्थित जाट के वार्ड में 65 गांव शामिल हैं। इनमें 10 हजार से ज्यादा गांव हैं। उन्होंने बताया कि पिछले साल जून-जुलाई में नामांकन भरने से पहले जब वे मतदाताओं के बीच पहुंचे तो उनमें नाराजगी दिखाई दी। उनका कहना था कि चुनाव जीतने के बाद कोई नहीं आता, जबकि वोट मांगने के लिए कई चक्कर लगा देते हैं। इसलिए मैंने वहीं पर मतदाताओं से वादा किया कि चुनाव जीते या हारे, पहले आपसे मिलूंगा। तभी चप्पल-जूते पहनूंगा।

दो महीने में पूरा किया वादा

उपाध्यक्ष जाट ने बताया कि चुनाव जीतने के दो-तीन महीने में हर गांव में जाकर मतदाताओं के घरों में पहुंचा और हाथ जोड़कर बूंदी के लड्‌डू की प्रसादी की। मतदाताओं का मुंह मीठा कराने के बाद ही अगले घर जाता। इसके लिए विशेष तौर पर लड्‌डू की प्रसादी बनवाई गई। दो महीने में भले ही वादा पूरा हो गया हो, लेकिन एक संकल्प ग्राम निपानिया पहाड़िया स्थित कुलदेवी के मंदिर में कथा करवाने का भी था। इसलिए 27 अप्रैल को यह कथा करवाई जा रही है। इसके एक दिन पहले से यहां धार्मिक अनुष्ठान शुरू कर दिए हैं।