सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में दिनांक 06 मई 2025 तक अपरान्ह 12.30 बजे से पुस्तकालय में ई संसाधनों के उपयोग पर ओएनओएस , डेलनेट के माध्यम से ई जर्नल्स ई बुक्स एवं अन्य डेटाबेस के उपयोग पर स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओ हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।


महाविद्यालय प्राचार्य दीप्ती श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्रंथपाल मोनिका सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं जानकारी दी गई वर्तमान में पुस्तकालय में ओएनओएस , डेलनेट एवं एस.चंद समूह की 37 ई बुक्स जैसे संसाधनों के माध्यम से महाविद्यालय की छात्राएं लाभांन्वित हो सकती है एवं उनकों अध्ययन में भी सहयोग मिल सकता है।
कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुए ग्रंथपाल मोनिका सिंह के मार्गदर्शन में पुस्तकालय सहायक मोनिका श्रीवास्तव द्वारा ई- संसाधनों के उपयोग पर ओएनओएस , डेलनेट के माध्यम से ई जर्नल्स, ई-बुक्स एवं अन्य डेटाबेस के उपयोग पर स्नातकोत्तर स्तर की छात्राओ को विस्तृत जानकारी दी गई।
पुस्तकालय सहायक अनीता माहौर, रजनी सिल्हारे एवं समस्त स्टॉफ के सहयोग से प्रशिक्षण का संचालन किया गया।

#ईसंसाधन #डिजिटलपुस्तकालय #छात्राप्रशिक्षण #ओएनओएस #डेलनेट #भोपालसमाचार #कन्यामहाविद्यालय