लखनऊ में रविवार (29 जनवरी) को खेले गए मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे. मैच के बाद मिचेल सेंटनर ने लखनऊ की पिच को लेकर प्रतिक्रिया दी.
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. लखनऊ में रविवार को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 99 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद यह टीम मैच को आखिरी ओवर तक लेकर चली गई. भारतीय टीम जैसे-तैसे एक गेंद बाकी रहते मैच में जीत दर्ज कर पाई. मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने कहा कि अगर उनकी टीम के पास 10 से 15 रन और होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था.
मिचेल सेंटनर ने कहा, ‘यह एक लाजवाब मैच था. हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हम जीत के काफी करीब तक पहुंचे. 10 से 15 रन और होते तो बड़ी मदद हो जाती. पिच पर जिस तरह का उछाल था वह चुनौतीपूर्ण था. इस विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते वक्त कोई अंदाजा नहीं था कि यहां कहां तक का स्कोर अच्छा रहेगा. हम 140 से 160 के बीच के स्कोर की ओर देख रहे थे जबकि यहां 120 का स्कोरी भी मैच में जीत दिला सकता था.’
लखनऊ टी20 में नहीं लगा एक भी छक्का
लखनऊ में बीती रात खेले गए इस मुकाबले में बल्लेबाज बमुश्किल रन बना पा रहे थे. स्पिनर्स तो यहां कहर बरपा ही रहे थे, तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिल रही थी. हालत यह रही कि इस पूरे मैच में एक छक्का तक नहीं पड़ा. भारत में यह पहला टी20 मैच रहा जहां एक भी छक्का नहीं जमा.
एक गेंद बाकी रहते टीम इंडिया ने जीता मैच न्यूजीलैंड ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 99 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम को भी लक्ष्य हासिल करने में पसीने आ गए. टीम इंडिया नियमित अंतराल में विकेट खोती गई और रन रेट बढ़ता गया. मैच की आखिरी दो गेंदों में भारतीय टीम को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी. यहां सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई.