आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे गोला 3 अप्रैल को एक साल के पूरे हुए। इस मौके पर कपल ने गोला की बेहद क्यूट फोटोज शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। शेयर की पांच तस्वीरों में गोला कभी शेफ के गेटअप में नजर आ रहे हैं तो कभी बास्केट में बैठे हुए पोज दे रहे हैं। इ गोला की फोटोज शेयर करते हुए भारती ने लिखा- ‘पहला जन्मदिन मुबारक हो लक्ष्य लिंबाचिया(गोला) ढेर सारा प्यार बाबू, बड़े होकर हमारी तरह ही बनना, भगवान आपको खुश रखे।’
सेलेब्स ने किया गोला को विश
गोला की क्यूट फोटोज पर फैंस और सेलेब्स ने जमकर रिएक्ट किया। टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे।’ सिंगर नेहा कक्कड़ ने पोस्ट पर हार्ट रिएक्ट किया। एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे गोला, आपको बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।’ इसके अलावा ईशा गुप्ता, हर्षदीप कौर, आकृति शर्मा, गौहर खान, अर्जुन बिजलानी समेत कई सेलेब्स ने गोला को बर्थडे विश कर, उन्हें आशीर्वाद दिया।