सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिरोंज नगर के लिए गौरव की बात एलबीएस कॉलेज के होनहार छात्र आदर्श सिंह सेंगर जो की दिल्ली की मुख्य परेड में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का जिन्होंने नेतृत्व किया और मुख्य परेड की सलामी ली, के वापस दिल्ली से सिरोंज लौटने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनोद सेन के नेतृत्व में शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया | निदेशक सेंगर के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसर खांन ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरोंज के अध्यक्ष सुरेश यादव नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरशाद गौरी आशीष जैन,डां.सुब्हान गौरी,गुड्डू भाई मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सैफू गौरी महेंद्र रधुवंशी सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
🔹 #आदर्शसिंहसेंगर #सिरोंज #दिल्लीपरेड #युवानायक #मध्यप्रदेश #छत्तीसगढ़ #सम्मान