सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा जयपुर में मध्य, पश्चिम एवं उत्तरी क्षेत्रों का संयुक्त राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया | इस सम्मेलन में राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्य मंत्री  नित्यानंद राय, राजस्थान की सांसद सुश्री मंजू शर्मा, संसदीय राजभाषा समिति के सदस्य एवं गृह मंत्रालय के अनेक उच्चाधिकारी उपस्थित रहे |

इस सम्मेलन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के संयोजन वाली नराकास (बैंक)भोपाल को वर्ष 2023-24 में राजभाषा सम्मान के अंतर्गत द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया |

नराकास (बैंक)भोपाल समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह जीरा ने राजभाषा सम्मान शील्ड ग्रहण की तथा सदस्य सचिव राजीव तिवारी ने प्रमाणपत्र ग्रहण किया |

यह उल्लेखनीय है कि उक्त सम्मेलन में 4000 से अधिक केंद्रीय कर्मियों ने हिस्सा लिया |

#राजभाषासम्मेलन #जयपुर #नराकासभोपाल #हिंदीभाषा #गृह_मंत्रालय #राजभाषानिति #सरकारीसम्मान #हिंदीसम्मेलन