भारत ने हॉकी विश्व कप के ग्रुप डी के अपने आख़िरी ग्रुप मुक़ाबले में वेल्स को हरा तो दिया पर जिस अंतर से जीत की ज़रूरत थी, उस तक पहुंचने में नाकामयाब होने से वह सीधे क्वार्टर फ़ाइनल में स्थान बनाने से वंचित हो गया.
भारत ने इंग्लैंड की तरह ही ग्रुप में अजेय रहकर उसके बराबर सात अंक बनाए पर गोल अंतर में पिछड़ने के कारण ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा.
इस कारण क्रॉस ओवर मैच में भारत न्यूजीलैंड से खेलेगा. क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
भारतीय कोच ग्राहम रीड जानते थे कि दवाब में खेलने पर स्वाभाविक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है. इसलिए उन्होंने मैच से पहले टीम को खेल पर फ़ोकस करने की सलाह दी थी. ग्राहम रीड का मानना था कि ऐसा करने से परिणाम खुद बखुद पा लिया जाएगा.
पर भारतीय टीम इंग्लैंड को ग्रुप में पीछे छोड़ने के लिए आठ गोल के अंतर से जीत पाने के दवाब से कभी निकल ही नहीं सकी.