आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अमिताभ बच्चन हर रविवार को मुंबई के जलसा बंगले के बाहर अपने फैंस से मिलने आते हैं। इस दौरान हजारों की संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर इकट्ठा होते हैं। फैंस से मिलते समय बिग बी हमेशा नंगे पैर स्पॉट होते हैं। यह सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। अब हाल ही में अमिताभ ने अपने ऐसा करने के पीछे की वजह बताई है।
अमिताभ बच्चन सालों से किसी रस्म की तरह हर रविवार को फैंस से मिलने के लिए जलसा के बाहर आते हैं। जब भी एक्टर ऐसा नहीं कर पाते हैं, तब-तब वो ब्लॉग या ट्वीट के जरिए अपने फैंस को इस बारे में बताते हैं। 6 जून को बिग बी ने इंस्टाग्राम पर अपनी संडे मीट की तस्वीर पोस्ट की। इस बार भी वो नंगे पैर थे।
मेरे शुभ चिंतक ही मेरा मंदिर हैं- अमिताभ
पोस्ट शेयर करते हुए अमिताभ ने अपने इस एक्शन की खूबसूरत वजह बताई। उन्होंने लिखा- वो मुझसे कुछ विवादित ढंग से पूछते हैं। कौन नंगे पैर फैंस से मिलने जाता है? मैं उनसे कहता हूं। मैं करता हूं, आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं। मेरे शुभ चिंतक ही मेरा मंदिर हैं आपको उससे समस्या है…
पोस्ट देख भावुक हुए फैंस, बोले- आपका हर अंदाज निराला है
अमिताभ के इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘यह बात केवल आप ही कह सकते हैं।’ दूसरे फैन ने कहा- ‘जब तक सिनेमा में सिने हैं, तब तक अमिताभ बच्चन हैं।’ तीसरे फैन ने लिखा- ‘आपके शब्दों का सिलेक्शन वाकई खास है। इस अंदाज में नंगे पैर अपने फैंस का शुक्रिया करना, आपकी ओर से उन लोगों के प्रति श्रद्धा और सम्मान को दर्शाता है, जिन्होंने करियर की शुरुआत से आपको प्यार दिया है।’
अमिताभ ने शेयर की जलसा के बाहर की तस्वीरें