आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डायरेक्टर महेश भट्ट हाल ही में अपनी बड़ी बेटी और कंटेस्टेंट पूजा भट्ट से मिलने रियलिटी शो बिग बॉस OTT2 में पहुंचे। लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिलकर महेश बेहद भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने बेटी पूजा के साथ अपने रिश्तों के बारे में बात की। महेश ने बताया कि जब पूजा का जन्म हुआ था, उस दौरान महेश आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। बड़ीबेटी के जन्म के वक्त उनके पास पैसे नहीं थे, बाद में मुश्किल से उन्होंने 1500 रुपए इकट्ठा किए थे। महेश ने आगे कहा कि बड़े होने के बाद खराब वक्त में पूजा परिवार की ताकत बनीं। उन्होंने मॉडलिंग का काम करके परिवार चलाने में मदद की।

पूजा के जन्म के वक्त आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे महेश

शो का वह मोमेंट बेहद भावुक था, जब महेश ने पूजा भट्ट के जन्म का किस्सा बताया। दरअसल, जब पूजा का जन्म हुआ था तब वो 20 साल के थे। 23 साल की उम्र में महेश पूजा भट्ट के पिता बन गए। बेटी के जन्म के बारे में बात करते हुए महेश ने कहा- ‘पूजा के जन्म के वक्त मैं आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसके जन्म के दौरान मैंने बड़ी मुश्किल से 1500 रुपए का बंदोबस्त किया था। मुझे याद है जब पूजा को मैंने पहली बार देखा, तो वह गुस्से में लग रही थी। मुझे लगा कि उसका जन्म जिंदगी में बड़े बदलाव के लिए हुआ है। वह मेरे लिए भगवान के दिए तोहफे की तरह बन गई थी।

बुरे वक्त में पूजा बनीं परिवार की ताकत

महेश भट्ट ने पूजा की तारीफ करते हुए बताया कि जब परिवार में आर्थिक तंगी थी, तो उस वक्त पूजा ने परिवार की मदद की। बुरे वक्त में वह परिवार की ताकत बनीं। उस दौरान पूजा ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाने की पहल की और कई ऐड के लिए ऑडिशन भी दिए। पूजा इसमें सक्सेसफुल हुईं, जिसके चलते घर चल सका।

फिल्म डैडी से पूजा ने किया था बॉलीवुड डेब्यू

मॉडलिंग में करियर बनाने के बाद पूजा ने 1989 में फिल्म डैडी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। इस फिल्म का डायरेक्शन खुद महेश भट्ट ने किया था। फिल्म में पूजा ने एक नाबालिक लड़की का किरदार निभाया था, जिसका पिता शराबी होता है। फिल्म में पूजा के पिता का किरदार अनुपम खेर ने निभाया था।

घरवालों को महेश ने सुनाए मजेदार किस्से, एल्विश को देख हुए भवुक

महेश ने बिग बॉस के घर में आकर मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव की तारीफ की। एल्विश को देखकर महेश भट्ट भावुक हो गए। उन्होंने कहा- ‘दिल रोया जब तू रोया।’ इसके बाद महेश ने सबके साथ अपनी जिंदगी के कुछ किस्से शेयर किए और काम की सीख भी दी।