आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) में 77वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आजादी का यह महोत्सव विश्वविद्यालय ने आजादी के अमर नायकों को समर्पित करते हुए आयोजित किया। इस अवसर पर स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय के कुलपति अजय भूषण एवं रजिस्ट्रार सितेश सिन्हा ने ध्वजारोहण किया। उनके साथ विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान अजय भूषण ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों को संदेश दिया कि हमें अमर शहीदों के जीवन के बारे में जानना चाहिए और उससे प्रेरणा लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रयास करना चाहिए कि हम जो भी कार्य करें वह श्रेष्ठतम तरीके से हो जिससे हम अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर कार्य करके देश की आर्थिक प्रगति में योगदान दे सकें। कार्यक्रम में अमर शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन किया गया।
वहीं, रजिस्ट्रार सितेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत लगातार नई ऊंचाईयों को छू रहा है। इस प्रगति में हम भी अपना योगदान दे सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने स्किल इंडिया का मंत्र दिया है। ऐसे में यह आवश्यक है कि हम भारत को स्किल्ड वर्कफोर्स प्रदान करें जिससे भारत समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ सके।
इस दौरान कार्यक्रम में बी.एड छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डी.एस. राघव, विभागाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। अंत में आभार वक्तव्य नीलम सिंह द्वारा दिया गया।