आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मध्यभारत के पहले कौशल विश्वविद्यालय स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) के द्वारा कौशल विकास के महत्व को लेकर युवाओं को जागरुक करने की विशेष पहल करते हुए “मास्टरक्लास विद चेतन भगत” कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह कार्यक्रम माय एफएम पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें चेतन भगत द्वारा युवाओं को लाइफ लेसंस, न्यू टेक्नोलॉजी स्किल्स को सीखने के महत्व, एंट्रप्रेन्योरियल थिंकिंग, व्यवसाय में बड़ी सोच रखने, कॉर्पोरेट लाइफ मंत्रा, करियर लाइफ बैलेंस इत्यादि विषयों पर जानकारी दी जाएगी। मिसरोद रोड स्थित स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) के प्रांगण में हुए “मास्टरक्लास विद चेतन भगत” के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसजीएसयू के चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी, वाइस चांसलर अजय भूषण, रजिस्ट्रार सितेश सिन्हा, वाइस चांसलर डीएस राघव, आरजे हर्षा उपस्थित रहे।
इस दौरान चांसलर सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि चेतन भगत एक यूथ आइडल हैं ऐसे में युवाओं तक बात पहुंचान के लिए वे बेस्ट पर्सनेलिटी है। स्किल अपग्रेडेशन आज के समय की जरूरत है। तकनीक के दौर में तेजी से बदलाव हो रहा है, ऐसे में इंडस्ट्री में रेलेवेंट बने रहने के लिए स्वयं की अपस्किलिंग का महत्व बढ़ गया है। इसी बात को ध्यान में रख माय एफएम के साथ मिलकर स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी (एसजीएसयू) द्वारा यह पहल की गई है।