आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : स्कोप कैंपस के 4000 से अधिक कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा स्कोप कैंपस के बीच से प्रस्तावित सड़क निर्माण में बदलाव हेतु ज्ञापन पत्र को नगर एवं ग्राम निवेश के संयुक्त संचालक को सौंपा गया। गौरतलब है कि मप्र शासन द्वारा 5 किमी लम्बी भैरोंपुर-छान-मक्सी रोड़ का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। जानकारी अनुसार इस सड़क का निर्माण कार्य भैरोंपुर स्थित स्कोप कैंपस के बीच से होकर किया जाना प्रस्तावित किया गया है। चूंकि स्कोप कैंपस के अंतर्गत विगत 20 वर्षों से आईसेक्ट मुख्यालय सहित अन्य शिक्षण संस्थान कार्यरत हैं जिनमें स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, सेक्ट महाविद्यालय, सेक्ट बी.एड महाविद्यालय, स्कोप पब्लिक स्कूल आते हैं जिसके चलते शासन का यह निर्णय बड़ी संख्या में यहां कार्यरत लोगों, शिक्षकों एवं छात्रों के जीवन को प्रभावित करेगा। एक ओर इससे जहां दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ेगी वहीं दूसरी ओर सड़क बनने से उपजने वाली व्यवसायिक गतिविधियों से छात्रों की शिक्षा भी प्रभावित होगी। इसके अलावा शोर एवं सुरक्षा संबंधी परेशानियों का सामना भी करना पड़ेगा। ऐसे में आईसेक्ट एवं संबद्ध संस्थान के कर्मचारियों, शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा शासन से इस ज्ञापन के माध्यम से सड़क निर्माण के स्थान में बदलाव की अपील की गई है एवं ज्ञापन पत्र संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को सौंपा गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्राचार्य सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन (बी.एड.) की प्राचार्या नीलम सिंह, स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डी.एस. राघव, स्कोप पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल की प्राचार्या प्रकृति चतुर्वेदी, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र भोपाल के निदेशक विकास पांडे, आईसेक्ट के राष्ट्रीय समंवयक राजेश पंडा समेत आईसेक्ट एवं अन्य शिक्षण संस्थान के समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।