आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 6 विकेट की आसान जीत हासिल की। टीम ने 200 रन का टारगेट सूर्यकुमार यादव की 83 रनों की पारी से महज 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। उनकी पारी पर बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने तालियां बजाईं और उन्हें शाबासी दी।
मैच में ईशान किशन ने 102 मीटर लंबा सिक्स लगाया। बेंगलुरु के विराट कोहली और मुबंई के रोहित शर्मा अंपायर से नॉटआउट करार दिए जाने के बाद DRS में आउट हुए। नेहल वाधेरा ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को मिलने वाली कार पर बॉल मारी और विष्णु विनोद ने जगलिंग कैच पकड़ा। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनका मैच पर इम्पैक्ट इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- पहले ओवर में DRS पर आउट हुए कोहली
मैच के पहले ही ओवर में RCB के स्टार बैटर विराट कोहली आउट हो गए। ओवर की पांचवीं बॉल पर जेसन बेहरनॉफ ने शॉर्ट पिच फेंकी, विराट ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। लेकिन बॉल पीछे चली गई। मुंबई ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया।
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने DRS लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल कोहली के बैट को छू कर विकेटकीपर के पास गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और कोहली को एक ही रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
दूसरी पारी में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी DRS में ही आउट हुए। पांचवें ओवर की आखिरी बॉल वनिंदु हसरंगा ने गुड लेंथ पर फेंकी थी, रोहित ने आगे निकलकर शॉट खेला, लेकिन बॉल उनके पैड पर लग गई। बेंगलुरु ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का इशारा किया। टीम ने DRS लिया, रिप्ले में रोहित आउट नजर आए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
इम्पैक्ट: कोहली के आउट होने के बाद मुंबई ने तीसरे ओवर में अनुज रावत का विकेट लेकर बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया।
वहीं रोहित के विकेट के बाद सूर्यकुमार यादव और नेहल वाधेरा को मुंबई की पारी सेट करने में टाइम लग गया।
- विराट और रोहित की वाइफ मैच देखने पहुंचीं
विराट कोहली और रोहित शर्मा की पत्नियां मैच देखने पहुंचीं। अनुष्का शर्मा ने विराट की टीम RCB को सपोर्ट किया। वहीं, रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह अपने पति की टीम को चीयर करते नजर आई। कोहली और रोहित दोनों ही बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। विराट एक और रोहित 7 रन बना कर पवेलियन लौटे।
इनके अलावा बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और अनु मलिक भी मैच देखने पहुंचे थे।