आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में बताया कि उनके बॉयफ्रेंड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के असामयिक निधन के बाद उनका जीवन कैसा था। रिया ने याद किया कैसे एक्टर के निधन के बाद बहुत से लोगों ने उनके बारे में बहुत सी बातें कहीं। रिया ने जिक्र किया कि सुशांत की मौत के बाद उन्हें मीडिया ने सवालों से घेर लिया। लोगों के मन में उन्हें लेकर नफरत फैल गई। रिया ने खुद यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कभी हार मत मानो।

बहुत से लोग बहुत सी बातें कहते हैं-रिया

रियलिटी शो MTV रोडीज सीजन 19 के नए एपिसोड के प्रोमो में रिया एक कंटेस्टेंट से बात करती नजर आती हैं। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात करती हैं और शो में आए कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाती हैं। चर्चित वीडियो में रिया ने कहा- बहुत से लोग बहुत सी बातें कहते हैं। लोगों ने मुझे भी बहुत सी बातें बताईं। उन्होंने मुझे किस तरह के नाम दिए। मेरे बारे में क्या-क्या कहा, लेकिन क्या मैं उनकी वजह से चीज मानूंगी? क्या मैं एक्सेप्ट कर लूंगी, जो मेरे बारे में उन्होंने कहा? क्या मैं उनके कारण से अपनी जिंदगी में रुकूंगी? बिल्कुल भी नहीं!

आखिर ये लोग कौन हैं जो आपके बारे में कहते हैं

रिया ने महिला कंटेस्टेंट को मन की बात सुनने और नेगेटिव बातें कहने वालों पर ध्यान न देने की सलाह दी। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हमेशा अपनी लाइफ में इस बात को फॉलो किया है। उन्होंने कहा- ‘क्या मैं उनकी आवाज को महत्व दूंगी? नहीं! मेरी अपनी आवाज है और आपकी भी। आप उसे सुने और जिंदगी में वैसा ही करें, जो आपका मन कहता है। आखिर ये लोग कौन हैं जो आपके बारे में कहते हैं।’

रिया ने 2012 में की थी करियर की शुरुआत

रिया चक्रवर्ती ने 2012 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में आईं। दरअसल, सुशांत की मौत के बाद एक्टर की फैमिली ने रिया पर सुशांत को मेंटल टॉर्चर करने और उसने पैसे ऐठने का आरोप लगाया था। परिवार ने दावा किया था कि एक्ट्रेस सुशांत को ड्रग्स देती थीं। इसके बाद रिया ड्रग्स केस के चलते काफी दिनों तक जेल में भी नहीं थीं।

हालांकि, सुशांत के निधन के 2 साल बाद रिया ने MTV रोडीज के जरिए अपने करियर में वापसी की है। रिया चक्रवर्ती आखिरी बार 2021 में फिल्म चेहरे में नजर आईं थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाश्मी क्रिस्टल डिसूजा, सिद्धांत कपूर और अन्नु कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया है।