आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : के के मेनन को ज्यादातर नेगेटिव किरदारों में देखा गया है। के के मेनन बॉलीवुड और टॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में आते हैं। इनका पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है। हाल ही में वे शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे।
अब उनकी अगली फिल्म सुधांशु शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म लव ऑल है। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी। दैनिक भास्कर के साथ इंटरव्यू में उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है।
सुशांत केस को लेकर जांच जारी रखनी चाहिए
जब उनसे पूछा गया कि आम लोगों की राय हिन्दी सिनेमा को लेकर क्या है। तब के के मेनन ने कहा कि वे उस इलाके के नहीं हैं जहां शोर-शराबा, ड्रग्स या पार्टियां होती हैं। उन्होंने ये भी बताया कि चूंकि वे इस क्षेत्र के नहीं हैं और हर जगह नहीं घूमते इसलिए उनको पता नहीं कि ऐसी जगहों में क्या होता है।
सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर उन्होंने कहा कि जांच-पड़ताल और तहकीकात जारी रखनी चाहिए।
कोई भी प्रोजेक्ट छोटा या बड़ा नहीं होता
इतने प्रतिभाशाली एक्टर होने के बावजूद वे ज्यादा बड़े प्रोजेक्ट्स क्यों नहीं करते? इस पर के के मेनन का कहना था कि वे कभी समझ ही नहीं पाए कि बड़ा और छोटा प्रोजेक्ट क्या होता है। वे अच्छे प्रोजेक्ट करने पर यकीन रखते हैं, और उसी से उन्हें खुशी मिलती है।
क्या है फिल्म लव ऑल की कहानी ?
इस फिल्म की कहानी बताते हुए के के मेनन कहते हैं- फिल्म में पिता और बेटे के अटूट रिश्ते को भावनात्मक तरीके से स्पोर्ट्स के माध्यम से दर्शाया गया है। जहां पिता अपने अनुभवों की वजह से स्पोर्ट्स को उपयोगी नहीं समझता, लेकिन कैसे आगे चलकर उसकी सोच बदलती है, यह देखना ऑडियंस के लिए रोमांचक होगा।
कम फिल्में क्यों करते हैं के के मेनन?
जब के के मेनन से पूछा गया कि वे कम फिल्में क्यों करते हैं। जवाब में उन्होंने बताया कि वे वही फिल्में करते हैं जो उनको अच्छी लगती हैं। किसी फिल्म को करने का फैसला वे स्क्रिप्ट पढ़कर करते हैं। साथ ही किरदार की फिल्म में क्या अहमियत है, निर्देशक कौन है और स्क्रिप्ट किसने लिखी है, इन आधारों पर फैसला करते हैं।