‘सिंघम अगेन’ की घोषणा के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में सिंबा के रूप में रणवीर सिंह और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार की झलक देखने को मिलेगी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा सच में होने जा रहा है।

‘सिंघम’, ‘सिंबा’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी सुपरहिट कॉप ड्रामा फिल्में देने वाले मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी अब अपनी कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ वापसी कर रहे हैं। बता दें कि अजय देवगन अभिनीत सिंघम की यह तीसरी किश्त है। इसमें अजय देवगन एक बार फिर सख्त पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। वहीं दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के रोल में नजर आएंगी। अब इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है। इसमें सूर्यवंशी यानी अक्षय कुमार भी नजर आ सकते हैं।

‘सिंघम अगेन’ की घोषणा के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में सिंबा के रूप में रणवीर सिंह और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार की झलक देखने को मिलेगी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा सच में होने जा रहा है। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अजय देवगन और दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार और रणवीर सिंह, दोनों नजर आने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ‘सिंघम अगेन’ में कॉप यूनिवर्स के अन्य कलाकारों का कैमियो होगा। जैसे ‘सिंबा’ में अजय देवगन ने सिंघम बनकर कैमियो किया, ‘सूर्यवंशी’ में अजय देवगन ने ‘सिंघम’ और रणवीर सिंह ने सिंबा बनाकर कैमियो किया था, ठीक वैसे ही अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ में अक्षय कुमार सूर्यवंशी बनकर कैमियो करेंगे।’

बता दें कि इन फिल्मों को एक-दूसरे के साथ मिलाने की योजना बनाई जा रही है, इसलिए यह स्पष्ट है कि तीनों एक-दूसरे की फिल्मों में दिखाई देंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शेट्टी मार्वल यूनिवर्स की तर्ज पर अपनी कॉप यूनिवर्स की फिल्में बना रहे हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार को सूर्यवंशी और रणवीर सिंह को सिंबा के रूप में देखना फैंस के लिए भी शानदार अनुभव होगा।

बता दें कि ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन इंस्पेक्टर बाजीराव सिंघम के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाते हुए नजर आएंगे, जबकि दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के रूप में नजर आएंगी। रोहित शेट्टी की इस फिल्म में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पहली बार लेडी कॉप का किरदार निभाती दिखेंगी। फैंस भी दीपिका को एक्शन अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। उम्मीद की जा रही है कि ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका के खतरनाक स्टंट्स भी देखने को मिलेंगे।