आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई की टीम के साथ डिनर पर गई थीं। रुपाली ने सोशल मीडिया पर इस डिनर डेट से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। इस दौरान रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह और राजेश कुमार भी मौजूद थे।
साराभाई vs साराभाई टीम ने साथ किया डिनर
वीडियो की शुरुआत में रुपाली किसी रेस्टोरेंट में अंदर जाते हुए दिखाई दे रही हैं। रुपाली रेस्टोरेंट में सतीश और राजेश से मिलती हैं और उन्हें गले लगाती हैं। इसके बाद शो की टीम साथ में पिक्चर्स क्लिक करती हैं। वीडियो में ये टीम साथ में खाना खाते भी दिखाई दे रही है। वीडियो शेयर करते हुए रुपाली ने लिखा- कुछ लोगों से ऐसी दोस्ती हो जाती है कि उनका साथ जिंदगी भर रहता है।
यूजर्स बोले- कहां हैं सुमीत ?
इस वीडियो पर शो के फैंस टीम को साथ देखकर कमेंट सेक्शन में खुशी जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर ये भी लिखा कि इस आउटिंग में साहिल साराभाई यानी सुमीत क्यों नहीं हैं ? एक यूजर ने लिखा- आज इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो यही है! SVS की टीम को दोबारा साथ देखना बहुत ही अच्छी फीलिंग है।
बीते दिनों राजेश कुमार ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया था कि शो से जुड़े सभी लोग अपने-अपने प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और सभी शो के नए सीजन के आने का चांस कम ही है। उन्होंने कहा था- अभी इस बारे में बात नहीं हो रही है। इंतजार करना चाहिए, जब होगा तब होगा।
2004 में हुई थी शो की शुरुआत
जेडी मजीठिया और आतिश कपाड़िया की कॉमेडी सीरीज साराभाई vs साराभाई में रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह, रुपाली गांगुली, सुमीत राघवन और राजेश कुमार लीड रोल में थे। शो की शुरुआत 2004 में हुई थी और ये शो करीब 2 सालों तक टीवी पर चलता रहा था। 2017 में ये शो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर एक बार फिर रिक्रीएट किया गया था।