टॉलीवुड एक्टर सुधीर वर्मा के सुसाइड से उनकी को-स्टार और टीवी एक्ट्रेस गायत्री अय्यर को बड़ा झटका लगा है. एक्ट्रेस ने दिवंगत एक्टर के लिए एक नोट भी लिखा है.
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सुधीर वर्मा (Sudheer Verma) ने हाल ही में सुसाइड कर लिया. यंग एक्टर के सुसाइड करने से टॉलीवुड इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. उनके निधन पर जहां उनके करीबी और फैंस दुखी हैं, वहीं टीवी इंडस्ट्री की फेमस ‘नागिन’ को भी सुधीर वर्मा के निधन से गहरा सदमा लगा है.
‘नागिन 6’ फेम गायत्री अय्यर ने सुधीर वर्मा के निधन पर दुख जताया है. गायत्री ने सुधीर वर्मा के साथ तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. ऐसे में दोनों अच्छे दोस्त थे. ईटाइम्स के मुताबिक, सुधीर के सुसाइड के बाद गायत्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने सुधीर के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और उनसे माफी भी मांगी.
गायत्री अय्यर ने सुधीर के लिए लिखा नोट
पोस्ट में गायत्री ने लिखा, “सुधीर! हमने साथ में अपनी जर्नी शुरू की. आप बहुत दयालु, फनी और सबसे ज्यादा समझने वाले को-एक्टर रहे. हम दिन रात शूट करते थे, बारिश और गर्मी में, कम रिसोर्स के साथ कठिन परिस्थितियों में, लेकिन आपके मुंह से किसी के लिए भी कभी कठोर शब्द नहीं निकले. मुझे याद है अपना एक सीन, जहां मैं अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रही थी और एक के बाद एक टेक को बेकार कर रही थी, लेकिन आप धैर्य के साथ खड़े होकर स्माइल कर रहे थे और अगले टेक के लिए हिंट देते रहे.”
गायत्री ने आगे सुधीर वर्मा से माफी मांगते हुए लिखा, “मुझे माफ कर देना. मैंने पहले ये बातें नहीं बताईं और ना ही आपके गुणों की सराहना की. आप जैसे थे वैसा होने के लिए धन्यवाद. एक शानदार इंसान, एक शानदार को-एक्टर. मुझे माफ कर देना कि हम टच में नहीं रहे और मुझे माफ कर देना कि अब इसे फिर से बनाने में बहुत देर हो गई है. रेस्ट. ओम शांति.”
बता दें कि, 33 साल के सुधीर ने 18 जनवरी 2023 को जहर खा लिया था. 23 जनवरी 2023 को उन्होंने आखिरी सांस ली थी.