आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एडेन मार्करम के नाबाद शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 111 रनों से हराया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में वापसी कर ली है।

पोटचेफस्ट्रूम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 34.3 ओवर में 227 रन पर ढेर हो गई।

वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा और क्विंटन डी कॉक के बीच दक्षिण अफ्रीका के लिए 21 मैच में पहली शतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 146 रन पर गिरा। क्विंटन डी कॉक 22.5 ओवर में ट्रेविस हेड की गेंद पर डेविड वार्नर को कैच देकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 77 गेंदों में 82 रन की पारी खेली।

डी कॉक के जाने के बाद टेम्बा बावुमा भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं सके और वे भी 150 के टीम स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। बावुमा ने 62 गेंदों में 57 रन की पारी खेली। वहीं मीडिल ऑर्डर में एडेन मार्करम ने नाबाद 102 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 2 और तन्वीर सांघा, नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिए।

वार्नर रहे ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर

टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाए। उन्होंने 56 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 78 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 24 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 26 गेंदों पर 29 रन बनाए।

गेराल्ड कोएट्जी ने लिए चार विकेट

साउथ अफ्रीका की ओर से गेराल्ड कोएट्जी ने 6.3 ओवर में 50 रन देकर 4 विकेट लिए। तबरीज शम्सी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए।