आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय, शिवाजी नगर, भोपाल में एनसीसी कंपनी आर्मी विंग ने मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत एनसीसी अधिकारी रीता बमनेला ने एनसीसी क्रेडिट को पांच प्रण शपथ दिलाई। साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य एनसीसी क्रेडिट को बताया। इस अवसर पर कैडिटस को देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने एवं राष्ट्र के प्रति उनके दायित्वों का पालन करने के लिए कहा गया साथ ही देश के गौरव के लिए प्राण देने वाले वीरों से प्रेरित होकर देश की सेवा में समर्पित रहने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। महाविद्यालय की प्राचार्य अर्चना गौड के द्वारा महाविद्यालय के एनसीसी कक्षा का नाम वीर स्वतंत्रता सेनानी फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के नाम पर रखने की घोषणा की। जिन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध सन् 1947 में भाग लिया एवं भारत को जीत दिलाई।