आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : WTC फाइनल में हार के बाद अब 12 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। इस बीच शुक्रवार को भारत की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा हुई। टीम में टेस्ट के बेस्ट प्लेयर चेतेश्वर पुजारा ड्रॉप कर दिए गए। उनकी जगह मुंबई के ओपनर यशस्वी जायसवाल और महाराष्ट्र के ऋतुराज गायकवाड को मौका मिला।
नंबर-3 पोजिशन के खाली होते हुए भी घरेलू क्रिकेट के टॉप बैटर सरफराज खान को टीम में शामिल नहीं किया गया। 25 साल के सरफराज पिछले 3 साल रणजी ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका औसत 80 का है, जबकि 38 का औसत रखने वाले ईशान किशन और 42 के एवरेज वाले ऋतुराज को उनसे पहले टेस्ट टीम में मौका मिल गया। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सरफराज खान को मौका क्यों नहीं दिया जा रहा?
आगे स्टोरी में हम सरफराज खान का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन देखेंगे और टीम में शामिल किए गए खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उनकी तुलना करेंगे…
फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन
सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले रणजी सीजन के 6 मैचों में 92.66 की औसत से रन बनाए। पिछले तीन रणजी सीजन में भी उन्होंने शानदार परफॉर्म किया।
2019-20 के सीजन में सरफराज सिर्फ 6 मैच खेल कर सीजन के टॉप-5 स्कोरर रहे। वहीं, 2021-22 के सीजन में वह रणजी ट्रॉफी के टॉप स्कोरर बने। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें इंडिया-ए में मौका मिला, लेकिन टीम इंडिया में शामिल होने के लिए उनका इंतजार लगातार बढ़ता ही जा रहा है।
टेस्ट में ऋतुराज गायकवाड से हर पैमाने में आगे
टेस्ट टीम में महाराष्ट्र के ओपनर ऋतुराज गायकवाड को शामिल किया गया, आकड़ों के हिसाब से सरफराज खान उनसे कई गुना बेहतर हैं। जहां ऋतुराज गायकवाड़ का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में औसत 42.19 का है। वहीं, सरफराज का उनसे दोगुना 79.65 का है। दूसरी ओर दिसंबर 2022 में बांग्लादेश भेजी गई भारत की ए टीम में गायकवाड को मौका तक नहीं दिया गया था। इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया और सरफराज जैसे प्लेयर को जगह नहीं मिली।
ईशान किशन तक को टीम में जगह
टेस्ट टीम के रेगुलर विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद क्रिकेट से दूर हैं। उनकी जगह केएस भरत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली। लेकिन भरत के साथ ही ईशान किशन को भी लगातार टीम में शामिल किया जा रहा है। सरफराज की तुलना में ईशान कहीं भी नहीं टिकते।
ईशान ने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में महज 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। इनमें 6 शतक और 16 फिफ्टी शामिल हैं। उनकी तुलना में सरफराज खान 37 फर्स्ट क्लास मैचों में ही 13 शतक के सहारे 3505 रन बना चुके हैं। उनका औसत भी ईशान से दोगुना है।
यशस्वी और सरफराज का प्रदर्शन एक जैसा, पर यशस्वी को ही जगह
टेस्ट और वनडे टीम में गायकवाड के अलावा मुंबई के यशस्वी जायसवाल को भी मौका मिला है। यशस्वी घरेलू क्रिकेट के साथ IPL में भी ओपनिंग करते हैं, उन्होंने दोनों ही जगह बेहतरीन परफॉर्म किया। पिछले रणजी सीजन के 5 मैचों में उन्होंने 315 रन बनाए। वह पिछले साल दिसंबर में इंडिया-ए की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने भी गए थे, यहां उन्होंने एक शतक भी लगाया था।