आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने निवास पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया। सोशल मीडिया विभाग द्वारा चलाए गए जिला रैंकिंग प्रणाली के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को बैठक के दौरान कमलनाथ द्वारा सम्मानित किया।
नाथ ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान समय में सोशल मीडिया अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है, इस बात की सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि विगत 18 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार की विफलताओं को व्यापक रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश भर में उठाया जा रहा है | इसे और व्यापक स्तर पर उठाया जाए। प्रदेश के शोषित और पीड़ित वर्ग की आवाज को बल प्रदान करना एक सजग विपक्ष होने के नाते कांग्रेस पार्टी का दायित्व भी है। इसलिए कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करते हुये समाज में व्याप्त कुरीतियों और भाजपा सरकार द्वारा लगातार जनता को दी जा रही लच्छेदार, लुभावनी, जुमलेवाजी को जनता के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचाऐं ताकि जनता के सामने भाजपा की सच्चाई उजागर हो सके। वहीं कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति, आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में लिये गये ऐतिहासिक निर्णयों का प्रचार-प्रसार करें, तत्कालीन कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गये कार्यों का भी निष्पक्षता के साथ प्रचार-प्रसार करंे। चाहे वह कांग्रेस का प्रचार-प्रसार हो या भाजपा की जनविरोधी नीतियों के संदर्भ में हो, सोशल मीडिया पर ऐसे आकर्षित करने वाले ऐसे पोस्ट करें जिससे जनता प्रभावित हो और पार्टी को ताकत मिले।
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस मोर्चा संगठनों की प्रभारी शोभा ओझा, सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष अभय तिवारी, उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया सहित अन्य जिलों से आये सोशल मीडिया विभाग के जिला अध्यक्ष उपस्थित थे।